iPhone 17: फीचर मुफ्त, लेकिन मज़ा लेने का 'टैक्स' 32,900 रुपये
iPhone 17 सीरीज की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग (Anti-reflective coating) "इधर कुआं उधर खाई" जैसी है. आईफोन 17 सीरीज के एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले का मजा लेना है तो आपको अपने फोन में किसी भी किस्म का स्क्रीन प्रोटेक्शन नहीं लगाना होगा.

Apple ने iPhone 17 सीरीज के साथ कई बढ़िया काम किए. मसलन बेस मॉडल में भी 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले दे दिया. स्टोरेज को 128 जीबी की जगह 256 जीबी कर दिया. चार्जिंग भी फास्ट कर दी तो सेल्फ़ी कैमरे का क्या ही कहना. 18 मेगापिक्सल का स्क्वेर शूटर लगाया है कंपनी ने. इसकी वजह से फोन को बिना घुमाए ही लैंडस्केप मोड में खिचक-खिचक कर सकते हैं. इन सबसे इतर 17 सीरीज में एक और बढ़िया काम हुआ है. स्क्रीन अब एंटी-रिफ्लेक्टिव (Anti-reflective coating) हो गई है. माने कॉन्टेन्ट देखने का मजा बढ़ जाएगा. काश ऐसा हम कह सकते.
क्योंकि ऐसा होने वाला नहीं है. एप्पल ने काम किया तो सही मगर अधूरा-अधूरा. आईफोन 17 सीरीज की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग "इधर कुआं उधर खाई" जैसी है. बताते कैसे.
स्क्रीन प्रोटेक्शन नहीं लगेगाआईफोन 17 सीरीज के एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले का मजा लेना है तो आपको अपने फोन में किसी भी किस्म का स्क्रीन प्रोटेक्शन नहीं लगाना होगा. ऐसा क्यों उसके लिए पहले जरा एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का कोट उतार लेते हैं. अक्सर आपने अपने स्मार्टफोन में देखा होगा कि कई बार स्क्रीन पर आपकी परछाई नजर आती है.

आपका अक्स स्क्रीन पर दिखने लगता है स्पेशली जब फोन धूप में हो या बल्ब की रोशनी पीछे से स्क्रीन पर पड़ रही हो. अंधेरे में ऐसा नहीं होता. जाहिर सी बात है इससे स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट देखने का मजा किरकिरा हो जाता है. इसी का इलाज है एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग. इसके बाद स्क्रीन पर परछाई नहीं दिखती है.
साल 2024 में आए सैमसंग गैलक्सी S24 अल्ट्रा में इसको सबसे पहले देखा गया था. इस फीचर की बहुत तारीफ हुई मगर एक बात नहीं बताई गई. जैसे ही आप डिस्प्ले पर कोई सा भी स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाते हैं तो ये कोटिंग का कोट किसी काम का नहीं रहता. सैमसंग ने इस दिक्कत का तोड़ निकाला और स्पेशल एंटी-रिफ्लेक्टिव प्रोटेक्टर लॉन्च किया.
इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. मगर एप्पल ने ऐसा कुछ नहीं किया है. माने अगर आपको एंटी-रिफ्लेक्टिव का मजा लेना है तो फोन बिना स्क्रीन प्रोटेक्शन के चलाना होगा. हमें नहीं लगता कि आप ऐसा करना पसंद करेंगे. क्योंकि बिन प्रोटेक्टर स्क्रीन पर स्क्रैच आसानी से आ जाते हैं. अगर कुछ ज्यादा हुआ तो फिर 32900 रुपये का फटका लगेगा.

ये आईफोन 17 के डिस्प्ले की कीमत है. 17 प्रो और प्रो मैक्स का आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. अब आप देख लीजिए क्या करना है. हमारी सलाह होगी कि नॉर्मल वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा लीजिए. एप्पल देर सवेर अपना स्क्रीन प्रोटेक्टर लॉन्च करेगा. तब मौज ले लेना.
वीडियो: तारीख: दक्षिण भारत का सबसे बड़ा साम्राज्य बनाने वाले Harihara और Bukka कौन थे?