The Lallantop
Advertisement

iPhone 16 के जिस फीचर की वजह से लोग इसे खरीदने भाग रहे, वो इसमें है भी या नहीं?

iPhone 16 के किसी भी मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) नहीं मिलने वाला है. मतलब जो आप डिब्बा खोलकर रंगे-चंगे वाले Siri से बतियाने का सपना देख रहे तो उस पर फिलहाल कोल्ड ड्रिंक गिर गई. बताते क्यों.

Advertisement
iOS 18 enables a tonne of new customisation options on eligible iPhones.
Apple Intelligence फिलहाल नहीं (तस्वीर: makememe)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 सितंबर 2024 (Updated: 11 सितंबर 2024, 15:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर 2024 को लॉन्च हो गई. उम्मीद और परंपरा के मुताबिक Apple ने ‘इंडस्ट्री फर्स्ट’, ‘बिगेस्ट एवर’ बोलकर आईफोन के चार मॉडल पेश किए. मगर इस बार के आईफोन लॉन्च का फोकस रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. सॉरी गलती हो गई, एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) पर. जब से iOS के नए वर्जन iOS18 का डेवलपर वर्जन आया है, टेक दिग्गज इसका ढोल पीट रहा था. एप्पल इंटेलिजेंस में ये होगा, वो होगा, वगैरा-वगैरा. पूरी आईफोन 16 सीरीज इसको सपोर्ट करेगी. विजुअल इंटेलिजेंस होगा. आईफोन 15 के बेस मॉडल को नहीं मिलेगा. बस कर भाई. हकीकत ये है कि किसी को नहीं मिलेगा.

फिलहाल या अगले कुछ महीनों तक. आप एकदम ठीक पढ़े हैं. iPhone 16 के किसी भी मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस नहीं मिलने वाला है. मतलब जो आप डिब्बा खोलकर रंगे-चंगे वाले सीरी से बतियाने का सपना देख रहे तो उस पर फिलहाल कोल्ड ड्रिंक गिर गई है. बताते क्यों.

iPhone 16 iOS18 के साथ आएगा

मतलब नए आईफोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. अच्छी बात है, मगर इसमें कुछ भी इंटेलिजेंस नहीं. ये गंदी बात है. इतना पढ़ कर जो आप कहें कि क्या बात कर रहे हो भाई. iOS18 में ही तो एप्पल इंटेलिजेंस मिलने वाली है, खुद बाबा एप्पल बताए हैं. ठीक बात है, बताए हैं, मगर लोन के ‘टर्म एंड कंडीशन’ अप्लाई जैसा. दरअसल एप्पल इंटेलिजेंस iOS18 का नहीं बल्कि iOS18.1 का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro और 16 Pro Max को लेकर Apple ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई दंग है

कंपनी ने जून में iOS18 डेवलपर्स के लिए जारी किया था. यही नए आईफोन के साथ कई सारे पुराने आईफोन में आएगा. तारीख है सितंबर 16, दिन है सोमवार. समय इंडिया के रात के 10.30 पकड़ लो. ये वाला अपडेट iPhone SE 2nd Gen तक को मिलेगा बिना किसी भेदभाव के. मगर एक और अपडेट है. iOS18.1 जो पिछले महीने आया था, वो अपडेट मिला सिर्फ iPhone 15 प्रो और मैक्स मॉडल को. क्योंकि पुराने फोन में सिर्फ यही दो मॉडल हैं जो एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट करेंगे.

iPhone 16 series will not come with Apple Intelligence for now. iOS 18 supported devices and release date
Apple Intelligence

मतलब जब तक iOS18.1 नहीं आता. तब तक नए आईफोन 16 सीरीज और पुराने में सब ठन-ठन गोपाल. तब तलक ChatGPT सपोर्ट वाला Siri, AI-backed एडिटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग भूल ही जाइए. इतना ही नहीं. घड़ी भी ढंग से नहीं चलने वाली. माने कि Apple Watch Series 10 के जिस Sleep Apnea ट्रैकिंग की दुनिया भर में वाहवाही हो रही, वो भी अभी नहीं आने वाला. अमेरिकी सरकार से अप्रूवल मिलना बाकी है. 

इस बार हाथ आया मुंह तो लगा, मगर स्वाद नहीं आया.

वीडियो: iPhone 16 की बेस और प्लस मॉडल की कुछ कमियां भी जान लीजिए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement