The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • instagram notes feature available for everyone users can see in DM

इंस्टाग्राम पर अब लीजिए नोट्स का मजा, नया फीचर आया है

इंस्टाग्राम पर 60 शब्दों में अपनी बात कहने का जुगाड़.

Advertisement
instagram notes feature available for everyone users can see in DM
इंस्टा पर नोट्स बनाइए (image:pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
27 सितंबर 2022 (Updated: 27 सितंबर 2022, 11:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेटा(meta) के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (instagarm) ने यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर पेश कर दिए हैं . कंपनी ने एक तरफ  ‘नोट्स’ फीचर को रोल आउट कर दिया है, तो दूसरी तरफ इंस्टा स्टोरी में भी बड़े बदलाव किए हैं. नोट्स फीचर के तहत यूजर्स इंस्टा मैसेज (DM) में गायब होने वाले कंटेंट को पोस्ट कर पाएंगे. नया फीचर यूज़र्स को इंस्टा पर अपने करीबी दोस्तों(close friends) या फॉलोअर्स के लिए नोट्स शेयर करने में मदद करेगा.

इंस्टा नोट्स 

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले इस फीचर को लिमिटेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था. लेकिन अब ये सभी के लिए लाइव है. इंस्टाग्राम का लेटेस्ट फीचर स्टिकी नोट्स की तरह है, जो 24 घंटों में गायब हो जाएगा. इंस्टाग्राम नोट्स ऐप की डायरेक्ट मैसेजिंग स्क्रीन पर मैसेजेस के ऊपर एक नई लाइन में दिखाई देंगे. इनकी लिमिट साठ (60) शब्दों की है. यूजर्स को नोट्स के बारे में कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी बल्कि ऐप के अंदर इसको देख सकेंगे. साथ ही मैसेज के जरिए नोट्स का रिप्लाई करना भी संभव होगा.

इंस्टा नोट्स फीचर दोस्तों के ज़रूरी मैसेजेस को हाईलाइट करने में मदद कर सकता है, जो इनबॉक्स देखने की जहमत नहीं उठाना चाहते हैं. नोट्स के ज़रिए यूज़र्स करीबी दोस्तों के साथ डिटेल शेयर कर सकते हैं. मसलन, वो कल कॉल के लिए नहीं मिल पाएंगे या वो किसी और काम में व्यस्त हैं. बात करें इंस्टा स्टोरी की तो नए अपडेट के बाद अब एक मिनट तक की स्टोरी सीधे पोस्ट होगी. अभी तक ऐसे वीडियो 15-15 सेकंड के टुकड़ों में दिखाई देते थे.

इंस्टा स्टोरी

वैसे खबरों पर यकीन करें, तो बता दें कि ट्विटर भी ‘नोट्स’ नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से यूज़र्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक लिंक के रूप में लंबे टेक्स्ट को शेयर कर सकेंगे. हाल फिलहाल के लिए लंबे मैसेज वाले फीचर की टेस्टिंग लेखकों के एक छोटे समूह के साथ की जा रही है. आम यूजर्स के लिए इसके रोल-आउट को लेकर ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

वीडियो: ‘बी रियल ऐप’ जिसने इंस्टाग्राम को हिला दिया?

Advertisement