The Lallantop
Advertisement

Instagram पर Rug Pull बंद होगा, आपका पसंदीदा कॉन्टेंट स्क्रीन से गायब नहीं होगा

इंस्टा के ऑटो रिफ्रेश (Instagram Auto Refresh) से खूब कोफ़्त होती है. विशेषकर जब आपका पसंदीदा कॉन्टेंट स्क्रीन से गायब हो जाता है. किस्मत अच्छी हुई तो शायद स्क्रॉल करने पर नीचे दिख जाए वरना गायब. मगर अब ऐसा नहीं होगा. हमारी 'कोफ़्त' का 'कोफ्ता' बनाना बंद करते और बताते हैं कैसे.

Advertisement
Meta-owned platform Instagram has introduced a new update aimed at enhancing user experience by addressing a common frustration: automatic feed refresh. Notably, the most often-criticised feature is called the “rug pull"
insta auto refresh
pic
सूर्यकांत मिश्रा
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 11:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐप्स से लेकर वेबसाइट में अगर ये वाला फ़ीचर नहीं हो तो बड़ी कोफ़्त होती है. इस फ़ीचर के नहीं होने से जब भी आप उस ऐप को ओपन करते हैं तो वही पुराना कॉन्टेंट स्क्रीन पर नमूदार होता है. खीजकर आपको स्क्रीन पर उंगली फिरानी होती है. मतलब रिफ्रेश करना होता है, तब कहीं नया कॉन्टेंट सामने आता है. बोले तो अगर किसी ऐप या वेबसाइट में Auto Refresh का ऑप्शन इनेबल नहीं तो मजा कम आता है. इसके उलट एक ऐप है (Instagram Auto Refresh) जो ऑटो रिफ्रेश में मास्टरी किए हुए है. गलती से स्क्रीन से हटे या ऐप बंद किया तो फिर पुराना कॉन्टेंट भूल ही जाइए.

इशारा आप को मिल ही गया होगा कि हम instagram की बात कर रहे हैं. इंस्टा के ऑटो रिफ्रेश से खूब कोफ़्त होती है विशेषकर जब आपका पसंदीदा कॉन्टेंट स्क्रीन से गायब हो जाता है. किस्मत अच्छी हुई तो शायद स्क्रॉल करने पर नीचे दिख जाए वरना गायब. मगर अब ऐसा नहीं होगा. हमारी कोफ़्त का कोफ्ता बनाना बंद करते और बताते हैं कैसे.

‘Rug Pull’ बंद होगा

इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने Ask Me Anything (AMA) सेशन के दौरान ऑटो रिफ्रेश पर बात की. उनके मुताबिक़ ऑटो रिफ्रेश ऐप के एल्गोरिदम का हिस्सा है. फ़ीचर का उद्देश्य बेहतर यूजर इंगेजमेंट और हर समय नया कॉन्टेंट दिखाना था. मगर ख़ुद कंपनी के अधिकारी इसको खीज पैदा करने वाला बता चुके थे. अंदरखाने इस फ़ीचर को ऑटो रिफ्रेश की जगह “rug pull” तक बुलाया जाता था. माने जैसे rug (फर्श पर बिछाने वाला कार्पेट) को खींचते हैं, वैसे ही कुछ मामला इंस्टा ऑटो रिफ्रेश का था. स्क्रीन पर चल रहे कॉन्टेंट को बड़ी ज़ोर से खींचता था.  

Instagram Auto Refresh
इंस्टाग्राम

मगर अब ऐसा नहीं होगा. ख़ुद बाबा मोसेरी इस बात की तस्दीक की है. (AMA) सेशन के दौरान उन्होंने बताया कि भले इस फ़ीचर की बंद होने से उनको हर बार नया कॉन्टेंट दिखाने में दिक्कत होगी. मगर अब ऑटो रिफ्रेश बंद हो जाएगा. माने की जो आप ऐप से बाहर निकले या आपने ऐप को ओपन किया तो आपको पुराना कॉन्टेंट ही नजर आएगा. फ़ीड को रिफ्रेश करने के लिए आपको देसी तरीका अपनाना होगा. मतलब स्क्रीन पर ऊपर से नीचु सर्र से उंगली फिराना होगी.

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement