The Lallantop
Advertisement

YouTube से छापने हैं पैसे तो Hype की मदद लीजिए!

Youtube ने इंडिया में अपने Hype प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम की मदद से अब क्रिएटर्स को ऐप की फीड पर डिस्कवर होने और नए सब्स्क्राइबर से कनेक्ट करने में मदद मिलेगी. बोनस और यूट्यूब की होम फीड पर आने का भी जुगाड़ बन सकता है.

Advertisement
Hype in India
यूट्यूब ने छोटे क्रिएटर्स की मौज कर दी
pic
सूर्यकांत मिश्रा
16 जुलाई 2025 (Published: 09:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 जुलाई 2025 से YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम रूल को सख्त कर दिया है. मोनेटाइजेशन पॉलिसी में भी बदलाव किया है. अगर आपका कंटेंट ओरिजनल और ऑथेंटिक नहीं है तो आपकी कमाई पर असर पड़ने वाला है. ये सारी जानकारी आप तक पहुंच चुकी होगी. मगर 15 जुलाई 2025 से ही यूट्यूब से एक बहुतई बढ़िया काम किया है. अपने वीडियो से “hype" बनाने का प्रबंध कर दिया है. कमाल बात ये है कि ये “hype" उन क्रिएटर्स के लिए जिनका बेस 500 से 5 लाख सब्स्क्राइबर का है. माने जो आप छोटे क्रिएटर्स हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले.

दरअसल Youtube ने इंडिया में अपने Hype प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम की मदद से अब क्रिएटर्स को ऐप की फीड पर डिस्कवर होने और नए सब्स्क्राइबर से कनेक्ट करने में मदद मिलेगी. कैसे, हम बता देते हैं.

Hype बनाएगा आपकी हाइप

एक क्रिएटर के तौर पर अभी दर्शक लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब करके ही आपका सपोर्ट करते हैं. हालांकि मेम्बर बनकर और शॉप से प्रोडक्ट खरीद कर भी वो आपका सपोर्ट कर सकते हैं मगर वो एक बहुत छोटा हिस्सा ही होता है. असल खेल तो LSS (लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब) का ही है. मगर अब आपके दर्शक आपके लिए एक बड़ा काम कर सकते हैं. आपके वीडियो की हाइप बनाकर.

माने अब आपके दर्शक के पास आपके वीडियो के लिए एक ऑप्शन और होगा. हाइप बटन दबाने से आपके वीडियो को यूट्यूब की तरफ से पॉइंट मिलेंगे. जैसे -जैसे पॉइंट बढ़ेंगे वैसे-वैसे आपका वीडियो यूट्यूब के leaderboard पर ऊपर आएगा. टॉप 100 हाइप वीडियो को ऐप के Explore सेक्शन में जगह मिलेगी. माने फ्रन्ट रो की शीट समझ लीजिए.

यूट्यूब की होम फीड में नजर आने का मौका भी मिलेगा और साथ में हाइप का बैज भी. यूट्यूब इसके ऊपर बोनस भी देगा. बोनस कितना होगा उसकी जानकारी यूट्यूब ने साझा नहीं की, मगर जिनका सब्स्क्राइबर बेस कम है उनको ज्यादा फायदा होगा. साफ है कि ये प्रोग्राम एकदम छोटे से छोटे चैनल को हेल्प करने के लिए है. 5 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर वाले चैनल इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं होंगे. इसकी कुछ जरूरी शर्तें और जान लीजिए.

# आपके सब्स्क्राइबर आपके वीडियो को पब्लिश होने के 7 दिन के अंदर हाइप कर सकते हैं.

# हफ्ते में तीन बार आपके वीडियो को हाइप किया जा सकता है

# प्रोग्राम लंबे वीडियो के लिए हैं. मतलब शॉर्ट्स के लिए नहीं मतलब 3 मिनट से कम वाले वीडियो के लिए नहीं.

बस क्या. जो आप इस प्लेटफॉर्म पर नए हैं तो लग जाइए काम पर.  लाइक, शेयर और सब्स्क्राइब के साथ हाइप करने के लिए भी बोल दीजिए.

वीडियो: कांग्रेस विधायक के बेटे ने SUV से पुलिस को मारी टक्कर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement