The Lallantop
Advertisement

HP Omen Transcend 14: इस भौकाल लैपटॉप को 97.5 नंबर, ढाई नंबर काटने की वजह

HP का Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप पिछले महीने मार्केट में आया है. डिवाइस हर फन मौला वाले सिद्धांत पर डेवलप हुआ है. माने कि आप चाहे प्रोफेशनल गेमर हों या हेवी ग्राफिक्स पर काम करने वाले एडिटर. लैपटॉप आपको निराश नहीं करेगा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरे सौ नंबर मिलेंगे. 97.5, क्योंकि ढाई नंबर कटेंगे.

Advertisement
HP's Omen Transcend laptop is the ideal choice for gamers who are always on the go and want to take their gaming device with them, wherever they want. But does the laptop guarantee great performance along with portability? Let us find out in this review.
HP Omen Transcend 14 गेमिंग मशीन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 मई 2024 (Updated: 4 मई 2024, 10:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जेसीबी मशीन देखकर दिमाग में सिर्फ एक ही ख्याल आता है. एक भयानक ताकतवर मशीन जो कई असंभव काम कर सकती है. जिन काम को करने में इंसान को हफ्ते और महीने लगेंगे, उसी काम को ये मशीन कुछ घंटों में कर सकती है. क्या इस कमाल की मशीन को लेकर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं क्या? जवाब है नहीं. आसानी से क्या मुश्किल से भी नहीं ले जा सकते. मतलब काम की होकर भी मजेदार नहीं. जो आपको लगे कि क्या खुदाई करने बैठे हो भईया तो हम आज एक ऐसी ही मशीन (HP Omen Transcend 14 Review) की बात करेंगे.

लेकिन वो जेसीबी से एकदम उलट होगी. काम तो शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद करती ही है, इधर से उधर करने के लिए हाथ की कुछ उंगलियां ही काफी हैं. बात हो रही है HP Omen Transcend 14 मशीन की. आप कहोगे वो तो लैपटॉप है. सही बात, लेकिन हम मशीन क्यों कह रहे वो भी पता चल ही जाएगा.

क्या है HP Omen Transcend 14?

एचपी का दमदार लैपटॉप जो पिछले महीने मार्केट में आया है. डिवाइस हर फन मौला वाले सिद्धांत पर डेवलप हुआ है. माने कि आप चाहे प्रोफेशनल गेमर हों या हेवी ग्राफिक्स पर काम करने वाले एडिटर, लैपटॉप आपको निराश नहीं करगा. इस डिवाइस के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन सब एकदम भौकाल हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरे सौ नंबर मिलेंगे. हम 97.5 देंगे, क्योंकि ढाई नंबर कटेंगे.

HP Omen Transcend 14

आधा नंबर कीमत का क्योंकि इस लैपटॉप के लिए वाकई में 1 लाख 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे. कहने का मतलब लैपटॉप हर किसी के बजट में नहीं आने वाला तो आधा नंबर कट. बाकी के दो भी काटेंगे मगर पहले लैपटॉप पर हाथ फरारे (साफ) करते हैं.

ये भी पढ़ें: Jabra ELITE 8 ACTIVE: ये ईयरबड्स ना टूटेंगे, ना पानी घुसने देंगे और साउंड आएगी चारों दिशाओं से

# डिजाइन- लैपटॉप का डिजाइन प्रीमियम फ़ील देता है. Omen की ब्रांडिंग अलग ही नजर आती है. वजन भी सिर्फ 1.67 किलोग्राम है तो कहीं भी लाने ले जाने में कोई दिक्कत नहीं आती. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले 2.8K रेजलूशन सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं IMAX Enhanced Certified भी है. मतलब गेम खेलो या कॉन्टेन्ट देखो. बड़ा सा कीबोर्ड जो RGB लाइटिंग के साथ आता है तो टाइपिंग करने से लेकर मल्टी टास्किंग तक मजे ही मजे. साइड में और पीछू की तरफ टाइप-सी पोर्ट भी लगे हुए हैं.

HP Omen Transcend 14

# स्पेसिफिकेशन- 32 जीबी रैम और 2 टीबी तक का स्टोरेज. लेटेस्ट वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.4. मतलब कनेक्टिविटी का कोई टेंशन नक्को. Intel® Core™ Ultra 9 प्रोसेसर जो हर काम में दम दिखाता है. 140 वॉट का चार्जर भी मिलता है जो आधे घंटे में आधा मतलब 50 फीसदी का मीटर पकड़ लेता है. कंपनी 12 घंटे बैकअप का भी दम भर्ती है.

HP Omen Transcend 14

# परफ़ोर्मेंस- अगर नॉर्मल इस्तेमाल के लिए आप ये लैपटॉप उठा लाए तो शायद इसकी स्पीड आपको हैरान कर सकती है. मक्खन नहीं बल्कि फ्रेश मक्खन जैसा कामकाज. क्रोम पर बीसियों टैब ओपन रखिए या फिर बड़े वीडियो को एडिट कीजिए. कोई दिक्कत नहीं. कोई सा भी गेम खेलते समय कोई लैग नहीं आने वाला. इस स्पेक्स के साथ यह गेमर्स को दमदार परफॉर्मेंस देता है. अगर आप एक नॉर्मल गेमर्स हैं तो आपको इसमें हीटिंग की समस्या भी नहीं दिखेगी. इसमें कंपनी ने AI फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है. हमने Copilot को खूब चलाकर देखा. हमारे टेक सेगमेंट में अभी ज्यादातर तस्वीरे इसी का कमाल हैं. यूजर इसकी मदद से लाइव ट्रांसक्रिप्ट और मीटिंग व क्लासेज के समय पर रियल टाइम कैप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन और AI जेनरेटेड नोट्स का भी प्रबंध है.  

# बचे कटे दो नंबर- पहला इसके रिफ्रेश रेट के लिए. क्योंकि भईया 120 पर अटक गए. स्पीड मीटर तो सामने था नहीं. 144 हर्ट्ज देना था. दूसरा डिस्प्ले साइज थोड़ा छोटा है. कंपनी डेस्कटॉप गेमिंग की बात करती है तो स्क्रीन साइज थोड़ा और बड़ा करते. लंबे समय तक गेमिंग करते समय स्क्रीन साइज थोड़ा अखरती है. इसलिए 97.5 से संतोष करो एचपी.

# हमारा क्या कहना है- कछु नहीं. क्योंकि हमारे कहने से आप क्यों कुछ तय करें. हमें लैपटॉप बहुत अच्छा लगा. एकदम जबर मशीन वाली फीलिंग आई. मगर पैसा आपका, जरूरत आपकी. बाकी मशीन निराश नहीं करने वाली.

वीडियो: सोशल लिस्ट: राहुल गांधी, अमेठी की जगह रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, ‘डरो मत’ लिख क्या बातें चलीं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement