The Lallantop
Advertisement

WhatsApp पर रिश्तेदारों को बिना ब्लॉक किए सिरदर्द वाले मैसेज से बचना है तो ये कर लीजिए!

एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में कर सकते हैं.

Advertisement
how to stay away from unwanted message without blocking number on whatsapp
सांकेतिक तस्वीर. (image-pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 05:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp कितने कमाल का है ये बताने की जरूरत नहीं है. सुबह घर में दूध-सब्जी मंगाने से लेकर ऑफिस की मीटिंग तक, सब कुछ वॉट्सऐप पर ही तय हो जाता है. खूबियां तो बहुत है लेकिन एक दिक्कत भी है. बेवजह-बेवक्त आने वाले बेकार के मैसेज. वैसे तो ऐप के अंदर ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने का भी फीचर है. लेकिन तब क्या हो जब आप दूर के फूफा और जौनपुर वाली मौसी के रोज के गुड मॉर्निंग वाले मैसेज से छुटकारा पाना चाहें. लेकिन उन्हें बिना ब्लॉक किए. सीधे-सीधे भले न सही लेकिन एक जुगाड़ जरूर है.

जुगाड़ क्या है?

बात चाहे शरारती दोस्त की हो या रिश्तेदारों की. अगर ब्लॉक किया तो गाल फुला लेंगे. हो सकता है फोन करके चार बातें भी सुना दें कि मुझे क्यों ब्लॉक किया. लेकिन इस परेशानी का ट्राइ किया हुआ एक हल है वॉट्सऐप का आर्काइव (archive) फीचर. आप कहेंगे ये तो पहले से है, नया क्या. तो, पहले से है लेकिन अब नोटिफिकेशन नहीं भेजता.

पहले जब आप वॉट्सऐप पर किसी चैट को आर्काइव करते थे और अगर सामने वाले ने मैसेज किया तो दन्न से टन्न की घंटी बज जाती थी. अब ऐसा नहीं होता. 
यानी अगर आपने किसी कॉन्टैक्ट को आर्काइव कर दिया तो उसका नोटिफिकेशन आपके पास नहीं आएगा. और अगर आपको उसका मैसेज पढ़ना है तो वॉट्सऐप के आर्काइव सेक्शन में जाकर सारे मैसेज वैसे के वैसे ही पढ़ सकते हैं. मतलब, आपके जीवन की शांति बनी रहेगी. 

जनाब ये तो हुआ जुगाड़. अब लगे हाथ ये भी जान लीजिए कि इसका इस्तेमाल होगा कैसे.  

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में

# वॉट्सऐप ओपन कीजिए. 

 # जिस चैट से पीछा छुड़ाना है उस पर लॉन्ग प्रेस कीजिए. 

 # राइट कॉर्नर में तीन डॉटस पर क्लिक करते ही पहला ऑप्शन आर्काइव आएगा. 

एंड्रॉयड 

# चैट स्क्रीन पर अब आपको आर्काइव का टैब भी नजर आएगा. ये टैब आपको चैट में सबसे ऊपर नज़र आएगा.

# यहां से आप उस चैट के मैसेज भी पढ़ सकते हैं और मन करे तो अन-आर्काइव भी कर सकते हैं.

आईफोन में

# चैट पर  टैप करके राइट स्वेप मारिए.  

# आर्काइव का ऑप्शन हैलो करता नजर आएगा.  

# आर्काइव चैट पढ़ने का ऑप्शन भी ऊपर ही मिलेगा.  

# कई बार आईफोन में ये दिखता नहीं तो चैट स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्क्रॉल करके देख सकते हैं.

अब क्या, कथा समाप्त. जल्दी-जल्दी सिरदर्द करने वाले कॉन्टैक्ट्स की चैट ब्लॉक कीजिए. यानी ब्लॉक नहीं आर्काइव कीजिए.

वीडियो: वॉट्सऐप का नया फीचर आपके कितने काम का

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement