The Lallantop
Advertisement

कंपनियां बदल-बदल कर जॉब करने वाले PF अकाउंट के बैलेंस से जुड़ी ये जानकारी मिस ना करें

PF अकाउंट धारक होने के नाते आपका UAN नंबर तो एक होता है. लेकिन PF अकाउंट अलग-अलग. ऐसे में अगर आपने एक नौकरी छोड़ी और दूसरी पकड़ी, लेकिन दोनों अकाउंट की दोस्ती नहीं करवाई तो दिक्कत होगी. आप चिंता मत कीजिए क्योंकि आप हमारे पक्के दोस्त हो तो हम आपको प्रोसेस बता देते हैं.

Advertisement
If you are a working professional and have recently switched jobs in search of better pay and opportunities, then how to merge PF accounts is a valid question. When you change jobs, a new EPFO account is created through your old UAN number. In any case, the fund in the old account will not get transferred to the new one. To avail this service, you need to merge your old and new accounts. In this article, we will explain how to merge PF accounts seamlessly.
PF अकाउंट से जुड़ी जरूरी जानकारी.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 मई 2024 (Updated: 14 मई 2024, 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PF अकाउंट से जुड़ी एक बेहद जरूरी जानकारी आपसे साझा करनी है जो नौकरी छोड़ने के बाद आपके काम आ सकती है. इतना पढ़कर शायद आप चौंक गए होंगे. क्योंकि हमने बिना किसी लाग-लपेट के, बिना कोई भूमिका बनाए, बिना कोई कहानी सुनाए, बिना कोई स्टोरी का मीटर बिठाए सीधे काम की बात कर दी. अरे जनाब चौंकिए मत, क्योंकि बात जब पैसे की हो, पैसा भी वो जो आपकी कमाई से कटता हो, तो उसके बारे में बात करते हुए सीधे पॉइंट पर आना चाहिए. जानकारी आपके UAN नंबर और दो PF से जुड़ी हुई है.

जानकारी ये है कि PF अकाउंट धारक होने के नाते आपका UAN नंबर तो एक होता है, लेकिन PF अकाउंट अलग-अलग. ऐसे में अगर आपने एक नौकरी छोड़ी और दूसरी पकड़ी, मगर दोनों अकाउंट की दोस्ती नहीं करवाई तो दिक्कत होगी. आप लेकिन चिंता मत कीजिए, क्योंकि आप हमारे पक्के दोस्त हो तो हम आपको प्रोसेस बता देते हैं.

नए और पुराने अकाउंट की दोस्ती

PF अकाउंट का बेस है UAN नंबर. 12 अंकों का Universal Account Number हर यूजर को EPFO की तरफ से जारी किया जाता है. अब कहीं भी नौकरी कीजिए ये नंबर एक होगा. लेकिन PF खाता अलग होता है. नई कंपनी अक्सर नया अकाउंट ओपन करती है. उस अकाउंट में पैसा भी डिपॉजिट होता है. सब सही, मगर इस अकाउंट की प्रोफ़ाइल में आपको पुराना अकाउंट और उसका बैलेंस नहीं दिखेगा. क्योंकि आपने और हमने इसका मर्जर नहीं करवाया होता है. इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जो आपको फॉलो करने होंगे.

ये भी पढ़ें: आपके PF खाते में क्या हो रहा है? कितना पैसा है? ये ऐप आपको सब बताएगा

# सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कीजिए.

# इसके बाद सर्विस सेक्शन में For Employees पर टैप कीजिए.

# क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा. आपने One Employee One EPF account पर क्लिक करना होगा.

# अब UAN नंबर के साथ बाकी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा.

# अब आपको नजर आएगा आपका पुराना EPF अकाउंट.

# EPF अकाउंट नंबर फ़ाइल कर सबमिट का बटन दबा दीजिए.

# अकाउंट मर्जर की एप्लीकेशन पूरी हो जाएगी.

हालांकि अभी काम खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि इस एप्लीकेशन को आपकी वर्तमान कंपनी को अप्रूव करना होगा. आमतौर पर ये सब खुद से हो जाता है. लेकिन अगर नहीं होता तो एक बार अपनी कंपनी में बात करें. जरूरी जानकारी है इसलिए अगर कोई दोस्त, यार, मित्र, सखा, बंधु नई नौकरी पकड़ा हो तो उससे साझा कर दें.     

वीडियो: विरेंदर सहवाग ने खोला राज रोहित के साथ हार्दिक को भी विदा कर देंगे मुंबई इंडियंस?

Advertisement