The Lallantop
Advertisement

कार माइलेज नहीं दे रही, सर्विस सेंटर जाने से पहले ये काम करें, क्या पता जाना ही ना पड़े

कार में सबकुछ चंगा सी, लेकिन माइलेज देने में पंगा सी. कुछ बेसिक बातें आपका बड़ा खर्चा बचा सकती हैं.

Advertisement
how to improve car mileage: these things can help
कार का माइलेज ठीक हो सकता है. (तस्वीरें- पीटीआई और Unsplash.com)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 09:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कार चल तो बढ़िया रही है. पिकअप भी बढ़िया है. लेकिन माइलेज नहीं मिल रहा. क्या ऐसा आपके साथ होता है? होता होगा, क्योंकि ऐसा अक्सर होता ही है. बोले तो बड़ी कॉमन सी प्रॉब्लम है. लेकिन प्रॉब्लम जितनी कॉमन है उसका समाधान भी उतना ही आम है. कहने का मतलब, अगर कार कम एवरेज दे रही तो जल्दबाजी में सर्विस सेंटर जाने की जल्दी नहीं करनी चाहिए. बजाए इसके कुछ बेसिक सी बातों का ध्यान रखा जाए तो बात बन सकती है. कुछ ऐसी ही बातें हम आपको बताते हैं. आजमाकर देखिए, शायद काम बन जाए.

खराब पेट्रोल/डीजल

कार का माइलेज कम आ रहा है तो मुमकिन है कि कार में डलने वाला फ्यूल बेकार क्वालिटी का हो. अब पेट्रोल पंप पर ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है, मतलब मिलावट हो रही है, या फिर गलती से हो रहा है वो पता करना मुश्किल है. कई बार पेट्रोल टैंक में बारिश की वजह से कचरा चला जाता है तो भी फ्यूल की गुणवत्ता खराब हो जाती है. सबसे अच्छा यही होगा कि पेट्रोल पंप बदल दिया जाए. और अच्छा ये होगा कि अलग-अलग पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया जाए. कुछ दिनों में आपको पता चल ही जाएगा कि कहां क्वालिटी अच्छी और कहां बेकार है. वैसे क्वालिटी के साथ डेंसिटी भी देखनी चाहिए. ऐसा क्यों वो आप यहां क्लिक करके जान लीजिए. 

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल भरवाते वक्त सिर्फ '0' नहीं, डेंसिटी भी देखनी है, वरना सिर्फ कम तेल नहीं, लाखों जाएंगे!

व्हील बियरिंग का घिस जाना

व्हील बियरिंग घिसने से इसमें घर्षण बढ़ जाता है और सड़कों पर रगड़ भी. नतीजा, पहिये जाम होकर चलने लगते हैं, जिसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है. इन सबसे कार का टर्बो भी कमजोर हो जाता है तो उससे भी कार के माइलेज पर नकारात्मक असर पड़ता है. गाड़ी चलाते समय अगर आपको पहियों से किसी भी किस्म की आवाज सुनाई दे तो बियरिंग चेक करवाएं.

ब्रेक और एक्सीलेटर का गलत उपयोग

इधर ब्रेक पर पैर रखा हुआ है और उधर एक्सीलेटर भी दबाया हुआ है. मतलब गाड़ी ड्राइव करने का गलत तरीका. बेसिक मिसटेक है, मगर कई लोग इस ओर ध्यान नहीं देते. अगर आपकी कार सही से माइलेज नहीं दे रही तो एक बार अपने कार चलाने के तरीके पर गौर कीजिए. जरूरत के हिसाब से ब्रेक लगाइए और एक्सीलेटर भी जरा देख कर दबाइए.

गलत गियर मतलब गड़बड़ माइलेज

आपने गौर किया होगा कि कई बार हम गलत गियर में गाड़ी चलाते हैं. विशेषकर गाड़ी जब धीमी स्पीड में होती है तब गलत गियर का इस्तेमाल करते हैं. गाड़ी के माइलेज और उसके कई जरूरी पार्ट्स पर इसका गहरा असर पड़ता है. कार के मैन्युअल्स में स्पीड के अनुसार गियर यूज करने के बारे में बताया जाता है. उसके अनुसार ही गियर का इस्तेमाल करें.

इसके साथ एसी सेटिंग, टॉप गियर में स्पीड, चारों पहियों में हमेशा सही एयर प्रेशर का भी ध्यान रखिए. आपकी कार 'बेकार' नहीं रहेगी.  

वीडियो: वर्क फ्रॉम होम में कामचोरी पकड़ने की ये 'टेकनीक' देख मक्कारी करने में हाथ कांपेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement