Jio-Airtel क्या सच में अनलिमिटेड डेटा देते हैं? इस प्लान पर 5G लिया तो घाटा 'पक्का'
आपके मन के नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश कर रहे ऐसे कई सवालों का जवाब हम देते हैं. जैसे Unlimited 5G क्या है. कौन से प्लान में मिलेगा और 1.5 जीबी रोज वाले बेस प्लान में Unlimited 5G कैसे मिलेगा. आप ठीक पढे. मिलेगा, जुगाड़ नफा और नुकसान हमसे जान लीजिए.
देश की टेलिकॉम कंपनियों जैसे Jio और Airtel के नए मोबाइल टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू हो गए हैं. अब यूजर्स को 20-25 फीसदी का फटका लगना तय है. मगर दुख सिर्फ इतना ही होता तो सह लेते. इसके साथ एक जरूरी मौज भी खत्म हो गई है. Unlimited 5G अब हर प्लान (Jio new Unlimited 5G data plans) में नहीं मिलेगा. कोढ़ में खाज जैसी स्थिति. ऐसे में एक सवाल उठना लाजमी है कि आखिर ये Unlimited 5G है क्या, क्योंकि हर प्लान की रोज की और महीने की डेटा लिमिट है. फिर अनलिमेटेड जैसा कुछ वाकई में है या टेलिकॉम कंपनियों का झुनझुना है.
आपके मन के नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश कर रहे ऐसे कई सवालों का जवाब हम देते हैं. जैसे Unlimited 5G क्या है. कौन से प्लान में मिलेगा और 1.5 जीबी रोज वाले बेस प्लान में Unlimited 5G कैसे मिलेगा. आप ठीक पढे. मिलेगा, जुगाड़ नफा और नुकसान हमसे जान लीजिए.
Unlimited 5G कितना लिमेटेडगुजरे तकरीबन 2 साल से यूजर्स को कोई टेंशन ही नहीं थी. प्लान कोई सा भी हो, 5G जी भरकर मिल रहा था. टेलिकॉम कंपनियां मैसेज भेज-भेजकर इसके बारे में बता रही थीं. बस आपके पास एक अदत 5G सपोर्ट करने वाला डिवाइस होना चाहिए और आपके इलाके में 5G सर्विस चालू होनी चाहिए. फिर ये डेली लिमिट का क्या मतलब.
ये भी पढ़ें: Jio, Airtel ने मोबाइल नंबर पोर्ट करना बंद कर दिया क्या?
डेली लिमिट दरअसल 4G डेटा है जो असल में आपके रोज के कोटे से खर्च होता है. इसके पीछे है नेटवर्क का झोल. माने कि अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध है और वो लगातार बना रहता है तो आपकी मौज है. लेकिन अगर नेटवर्क टूटा हुआ है या उस इलाके में नहीं आता तो फिर आपका 4G डेटा खर्च होगा. फोन के कोने में भले 5G लिखा दिखे. इसलिए भले आपके फोन में आपको लगातार 5G लिखा दिखे लेकिन रात होते-होते डेली लिमिट खत्म हो जाती है क्योंकि 5G अभी भी हर जगह और लगातार नहीं मिलता है. ये तो हुआ अनलिमेटेड 5G का गणित. अब जान लीजिए कि ये आपको कैसे मिलेगा.
प्लानों का प्लान3 जुलाई के बाद जब भी आप नया रिचार्ज करेंगे तो आपको कम से कम 2 जीबी रोज का प्लान लेना ही होगा, अगर आपने Unlimited 5G मांगता. बोले तो कम से कम 349 रुपये वाला प्लान लेना ही पड़ेगा मामू. 2 जीबी रोज के साथ अनलिमेटेड 5G (ऊपर लिखी शर्तों के साथ). पता है पता है, आप कहोगे और जो तुम वादा किये थे कि 1.5 जीबी वाले या 1 जीबी वाले बेस प्लान के लिए भी जुगाड़ बताओगे. उसके लिए जुगाड़ हम नहीं बल्कि हल्लु-हल्लु से जियो ने बताया है. कंपनी ने 51, 101 और 151 रुपये वाले डेटा प्लान लॉन्च किये हैं. अपने प्लान के साथ इसको रिचार्ज कर लिया तो Unlimited 5G मिलेगा. मगर पहले इसका गणित जान लीजिए.
जैसे कि 1.5 जीबी वाला प्लान अब मिलेगा 299 का और साथ में 51 रुपये की चढ़ोतरी और चढ़ा दी तो Unlimited 5G मिल जाएगा. लेकिन ये तो घाटे का सौदा हुआ. 299+51 मतलब 350 और डेटा आधा जीबी कम. इसलिए बेहतर होगा कि 349 रुपये देकर कान सीधे पकड़ लीजिए. वैसे 1 जीबी वाले प्लान के साथ ये थोड़ा ठीक बैठता है मगर आजकल 2 जीबी से तो काम नहीं चलता, 1 से कैसे चलेगा.
वीडियो: #BSNL_की_घर_वापसी के नाम पर चल रहा फ्रॉड, सिम पोर्ट कराने से पहले ये जान लें