The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • how to get duplicate marksheet of 10-12 from CBSC website

10वीं और 12वीं की मार्कशीट खो गई है तो वापस पाने के लिए बस इतना करना होगा

मार्कशीट गुम होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
how to get duplicate marksheet of 10-12 from CBSC website
डुप्लिकेट मार्कशीट मिलेगी आसानी से. (सांकेतिक इमेज)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 दिसंबर 2022 (Updated: 5 दिसंबर 2022, 05:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड या फिर आपके कॉलेज की डिग्रियां. सब बेहद जरूरी दस्तावेज हैं, लेकिन इनको बनाने के लिए एक दस्तावेज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वो है दसवीं की मार्कशीट. इन डॉक्यूमेंंट्स से आपके बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं. ना हों, तो काम तो होगा लेकिन बहुत दिक्कत आएगी. सोचिए, अगर आपकी दसवीं की मार्कशीट गुम जाए तो. सोचकर ही आप परेशान हो जाएंगे. वैसे ऐसा किसी के साथ नहीं ही होना चाहिए, लेकिन अगर हो जाए तो डुप्लिकेट (CBSC 10th-12th duplicate marksheet) बनवाना अब आसान हो गया है. कैसे होगा ये, हम आपको बताते हैं.

वैसे तो आजकल कई तरह के डिजिटल चैनल सरकार की तरफ से उपलब्ध हैं, जहां से आप मार्कशीट से लेकर दूसरे कई डॉक्यूमेंट्स एक्सेस कर सकते हैं. जैसे डिजीलॉकर है. कहने का मतलब, मार्कशीट की हार्डकॉपी की जरूरत आमतौर पर नहीं पड़ती है. लेकिन अभी भी कई जगह पर आपको इसकी ओरिजनल कॉपी दिखानी ही पड़ती है. ऐसे में अगर आपको कभी डुप्लिकेट कॉपी की जरूरत पड़े, तो कहीं जाने की जरूरत नहीं.

Central Board of Secondary Education यानी CBSE ने इसका बढ़िया इंतजाम किया है. आप दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट घर बैठे मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx पर विजिट करना होगा. इसके बाद क्या करना है, वो भी जान लीजिए

# वेबसाइट के होम पेज पर Printed Documents का ऑप्शन नजर आएगा. 

# यहीं पर आपको साल के हिसाब से फीस भी नजर आएगी. 

CBSC

# मार्कशीट जितनी पुरानी होगी फीस भी उसके हिसाब से लगेगी. 

# अपनी क्लास सेलेक्ट कीजिए.  

# इसके बाद अपना रोल नंबर, नाम और पिता जी का नाम भरना होगा. 

CBSC

# अगली स्क्रीन पर अपना पता और कोई एक आईडी प्रूफ सबमिट करना होगा. 

# फीस भरते ही आपका अनुरोध स्वीकार हो जाएगा. 

कुछ दिनों के बाद आपके पते पर मार्कशीट पहुंच जाएगी. आप यहीं से अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक भी कर सकते हैं. 

वीडियो: ये ईमेल भेज आप पर नजर रखी जा रही है? ये जरूर जान लें

Advertisement