The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • how to disable auto correct option in android and iPhone

बड़े-बड़े लोगों की भद्द पिट चुकी है, आपके साथ न हो, फोन में ये वाला फंक्शन ऑफ कर लीजिए

टाइपिंग के इस फीचर की वजह से कईयों को शर्मिंदगी से गुजरना पड़ा

Advertisement
how to disable auto correct option in android and iPhone
ट्रंप से लेकर लेडी गागा तक टाइपिंग की इस गलती से गुजर चुके हैं | फोटो: imagflip
pic
सूर्यकांत मिश्रा
19 दिसंबर 2022 (Updated: 19 दिसंबर 2022, 09:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्मार्टफोन का एक फीचर जो वास्तव में है तो कमाल का, लेकिन अक्सर इसकी वजह से कांड हो जाते हैं. कांड भी छोटे-मोटे नहीं बल्कि भारी-भरकम टाइप. तिल का ताड़ बना देने वाले. चलिए संशय खत्म करते हैं और बता ही देते हैं. हम बात कर रहे हैं फोन के ऑटो करेक्ट (Autocorrect) फीचर की. कितने काम का है वो बताने की जरूरत नहीं. टाइपिंग स्पीड से लेकर वाक्य बनाने तक. सारे काम आसानी से हो जाते हैं. लेकिन यही फीचर जब अपने से कोई शब्द टाइप (how to disable auto correct) कर देता है और फिर शर्मिंदगी आपको उठानी पड़ती है. हमारे पास है इसका पक्का इलाज.

कहां से स्टार्ट करें Best Man के Batsman हो जाने से. Best Man का मतलब शादी में आपका सबसे अच्छा दोस्त, अगर उसकी जगह Batsman हो जाए तो अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगेगी. फेमस टेनिस प्लेयर एंडी मरे से लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तक इसके शिकार हुए.  Kanye West जिनका नाम अब Ye हो गया है, उनसे लेकर Lady Gaga और टेलर स्विफ्ट तक. लिस्ट बहुत लंबी है जिसमें कई भारतीय भी शामिल हैं. सभी को ऑटो करेक्ट की वजह से सोशल मीडिया पर जिल्लत उठाना पड़ी है. टाइपो एरर बोलकर माफी मांगनी पड़ी सो अलग. मतलब साफ है जरा सी नजर हटी और दुर्घटना घटी. अब इसको ठीक कैसे करना है उसके लिए एक और कहावत का सहारा लेते हैं.

कहते हैं ना 

दुर्घटना से देर भली

बोले तो ऑटो करेक्ट बंद करते हैं और थोड़ी देर लगाकर खुद ही टाइप कर लेते हैं.  

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में

# स्मार्टफोन की सेटिंग्स का रुख कीजिए

# लैंग्वेज और इनपुट ऑप्शन पर आ जाइए

# वर्चुअल कीबोर्ड सिलेक्ट कीजिए

# Gboard पर टैप कीजिए. आमतौर पर यही कीबोर्ड होता है एंड्रॉयड स्मार्टफोन में

# Text correction ऑप्शन सामने होगा

# यहां मिलेगा auto correction, जिसको ऑफ करना है.

आईफोन में

# जनरल 

# कीबोर्ड 

# ऑप्शन नंबर 3 

# ऑफ कर दो

‘बस इतना ही कमना होता है.’ अरे रुकिए-रुकिए, ये ऑटो करेक्ट से हुआ है, हमें तो लिखना था- ‘बस इतना ही करना होता है.’  

आधार कार्ड, लाइसेंस जैसी डिजिटल जानकारियों के साथ ये गलती बहुत भारी पड़ सकती है!

Advertisement

Advertisement

()