The Lallantop
Advertisement

Hibox ऐप के 'झोल' में फंसी लोगों की गाढ़ी कमाई, Elvish, Bharti, फुकरा इंसान... सबने प्रमोट किया था!

Hibox App Money Return: पिछले कुछ दिनों से Hibox ऐप खबरों में बना हुआ है. मिस्ट्री बॉक्स वाले इस ऐप से यूजर्स पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. कई यूजर्स ने ऐप से साथ इसको प्रमोट करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स जैसे फुकरा इंसान, भारती सिंह, Elvish Yadav को टैग करके अपनी परेशान बताई है.

Advertisement
hibox app: fukra insan aka abhishek malhan, Elvish Yadav, Bharti singh accused of misleading users with there endorsement
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स Hibox से पैसा नहीं निकलने की शिकायत कर रहे हैं. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 अगस्त 2024 (Updated: 13 अगस्त 2024, 03:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फुकरा इंसान aka अभिषेक मल्हान, पूरव झा, Sourav Joshi, भारती सिंह, Indian Hacker, Elvish Yadav जैसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स का नाम एक साथ लिखा जाए, तो आप अंदाजा लगा ही लेंगे कि बात Hibox ऐप की होने वाली है. वही ऐप, जिसने गाजे-बाजे के साथ एलान किया था कि मंडे मतलब 12 अगस्त से पैसे वापस मिलने लगेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. सोमवार से मंगलवार आ गया. कई यूजर्स तो पोस्ट करके जान देने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि Hibox ऐप के मिस्ट्री बॉक्स को ओपन किया जाए.

समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर ये ऐप है क्या? यूजर्स के पैसे क्यों नहीं निकल पा रहे? वाकई में कोई फ्रॉड हुआ है या फिर कोई तकनीकी गड़बड़ी है? सब ठीक है तो फिर Hibox बनाने वाले डेवलपर लीगल एक्शन लेने की बात क्यों कर रहे? सारे जवाब तलाशने के लिए ऐप को 'Hi' बोलते हैं.

hibox app: fukra insan aka abhishek malhan, Elvish Yadav, Bharti singh accused of misleading users with there endorsement
सोशल मीडिया पोस्ट 
क्या है HiBox?

गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध इस ऐप की टैग लाइन है Resell & Earn, 100% Win. ऐप डाउनलोड करते ही EARN ON UNBOXING लिखा दिखता है. मतलब बॉक्स ओपन कीजिए और जो रखना है वो रखकर बाकी सामान मुनाफे के साथ बेंच दीजिए. मिस्ट्री बॉक्स अगर ओपन नहीं हुआ तो पूरे पैसे वापस. बॉक्स के अंदर के समान की कीमत अगर मिस्ट्री बॉक्स से कम तो भी पूरा पैसा वापस. ये सब भी लिखा दिखता है. आप भारतीय करेंसी में 11 लाख रुपये तक के रिवार्ड जीत सकते हैं. ऐसा दावा है.

hibox app: fukra insan aka abhishek malhan, Elvish Yadav, Bharti singh accused of misleading users with there endorsement
Hibox

ऐप के अंदर जाने पर मिस्ट्री बॉक्स से पैसा कमाने या फिर किसी और को रेफर करके कमाने की बात लिखी दिखती है. कम से कम 300 रुपये लगाकर बॉक्स खरीद सकते हैं. बहुत मिस्ट्री हो गई भाई. हम अपनी भाषा में बताते हैं.

आसान भाषा में कहें तो एक दुकान पर बॉक्स के अंदर बहुत कुछ रखा है. मगर क्या वो पता नहीं. आपको उस बॉक्स की तय की हुई कीमत अदा करनी है. इसके बाद आप बॉक्स ओपन कीजिए और अगर समान पसंद आया तो अपने पास रख लीजिए. नहीं पसंद आया या कुछ पसंद आया तो फिर बॉक्स बनाकर आप कीमत तय कर लीजिए. अब आपका बॉक्स कोई और खरीदेगा, उसका बॉक्स कोई और खरीद लेगा और फिर लंबी चेन बनती रहेगी.

hibox app: fukra insan aka abhishek malhan, Elvish Yadav, Bharti singh accused of misleading users with there endorsement
Hibox

300 रुपये वाले बॉक्स के अंदर 340 रुपये से लेकर 54,990 रुपये का समान हो सकता है. इस बॉक्स को 303 से 960 रुपये के बीच रीसेल किया जा सकता है. बताने की जरूरत नहीं कि बड़ी कीमत वाले बॉक्स में क्या होगा. सारा काम डिजिटल है. मतलब अगर आपने बॉक्स ओपन किया तो समान आपके घर पहुंच जाएगा वरना ऐप पर ही खेल चलता रहेगा. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक ऐप पर कई लोगों ने कई बॉक्स खरीद रखे हैं. मतलब, अच्छा खासा पैसा लगा रखा है. कई जाने माने लोगों ने इसका प्रचार भी कर रखा है. मगर अब ऐप से पैसे नहीं निकल रहे.

hibox app: fukra insan aka abhishek malhan, Elvish Yadav, Bharti singh accused of misleading users with there endorsement
 Hibox की सोशल पोस्ट 

जब यूजर्स ने सोशल मीडिया पर दरेरा देना शुरू किया तो HiBox ने कहा कि उनके यहां शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पैसे नहीं निकलते. सोमवार से पैसा मिलेगा. कंपनी ने अपनी पोस्ट में फुकरा इंसान और उसके कर्मचारियों को टैग नहीं करने को भी कहा है. हालांकि, ऐप पर ऐसी किसी शर्त का जिक्र नहीं है. खैर सोमवार बीत गया है और हाल अभी भी वही है.

hibox app: fukra insan aka abhishek malhan, Elvish Yadav, Bharti singh accused of misleading users with there endorsement
Hibox का पोस्ट 

जिन यूजर्स के पैसे फंसे हैं वो HiBox के साथ इन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी टैग करके अपनी परेशानी बता रहे हैं. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी इनफ्लुएंसर की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.

आगे जैसे ही इस बॉक्स को मिस्ट्री ओपन होगी. हम आपसे साझा करेंगे. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: इंफ्लुएंसर और Scam? फुकरा इंसान और पूरव झा को किस App का प्रचार करने के लिए घेरा गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement