The Lallantop
Advertisement

iPhone पर तगड़ी छूट देने वाले बैंक से हुई कंपनी की कट्टी, अब डिस्काउंट के दूसरे ऑप्शन हमसे जान लीजिए!

Apple और HDFC के बीच तकरीबन 5 साल पुरानी पार्टनरशिप खत्म हो गई. HDFC साल 2019 से ही इंडिया में एप्पल का एकमेव पार्टनर था. इस दोस्ती की वजह से यूजर्स को iPhone समेत दूसरे प्रोडक्ट खरीदने पर डिस्काउंट के साथ EMI का जुगाड़ मिलता था.

Advertisement
After five years of collaboration with US technology giant Apple, HDFC Bank, has taken a “temporary break” from the tie-up
Apple और HDFC की कट्टी.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 सितंबर 2024 (Updated: 3 सितंबर 2024, 13:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Apple Event आने वाले 9 सितंबर को है. टेक दिग्गज इसमें iPhone के नए मॉडल लॉन्च करेगा. खबरों और परंपरा के मुताबिक कंपनी, iPhone के चार मॉडल iPhone16, iPhone16 Plus, iPhone16 Pro और iPhone16 Pro Max लॉन्च कर सकती है. आप में से कई लोगों ने नया आईफोन लेने का मन भी बना लिया होगा. अपने साथ-साथ,  यार मित्र दोस्त सखा बंधु से उनके क्रेडिट कार्ड को संभालकर रखने को भी बोल दिया होगा. ठीक बात है, क्योंकि भले नया आईफोन रिटेल प्राइस पर मिलता है मगर कार्ड ऑफर में ठीक-ठाक बचत हो जाती है. स्टोरी का मीटर सेट.

अंदाजा आपने लगा लिया होगा कि या तो हम नए आईफोन के लिए सबसे अच्छे कार्ड ऑफर बताने वाले हैं या फिर दुख अल्ट्रा प्रो मैक्स जैसा कुछ. अपन आपको दूसरी वाली खबर देने वाले हैं क्योंकि आईफोन खरीदने पर डिस्काउंट वाला एक जुगाड़ फिलहाल के लिए बंद हो गया है.

HDFC और Apple की कट्टी

दरअसल, HDFC बैंक ने इंडिया में एप्पल से अपनी साझेदारी को तोड़ दिया है. ये साझेदारी 5 साल पुरानी थी. एप्पल ने साल 2019 में HDFC को अपना एकमेव पार्टनर बनाया था. पार्टनर से मतलब अगर आप नया आईफोन खरीदते थे तो डिस्काउंट से लेकर लो-कॉस्ट EMI का जुगाड़ हो जाता था. आईफोन या दूसरे एप्पल प्रोडक्ट पर 8000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाता था. अब ये कोई खुफिया बात तो है नहीं कि नए लॉन्च हुए एप्पल प्रोडक्ट पर कोई डिस्काउंट नहीं होता. ऐसे में जो मिले वही अच्छा. कहने का मतलब भागते भूत की लंगोटी ही सही. मगर अब ऐसा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज में आपको क्या मिलेगा? लॉन्च से पहले इशारा तो मिल चुका है

HDFC बैंक ने अपनी इस दोस्ती को खत्म कर दिया है. बैंक के मुताबिक, उन्होंने कंपनी से अपनी साझेदारी को temporary break दिया है. माने अस्थाई वाली कट्टी. वैसे बैंक और एप्पल के बीच इस साझेदारी का टूटना थोड़ा अजीब है. क्योंकि पिछले कई महीनों ने ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि दोनों मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर सकते हैं. माने ऐसा कार्ड जो आम क्रेडिट कार्ड जैसे तो काम करेगा मगर एप्पल प्रोडक्ट खरीदने पर ऑफर्स और पॉइंट अलग से मिलेंगे. लेकिन अब तो दोस्ती टूट गई, तो इसका मतलब एप्पल प्रोडक्ट पर डिस्काउंट का कोई जुगाड़ नहीं होगा.

होगा जनाब क्योंकि कंपनी ने आईसीआईसीआई, ऐक्सिस और American Express को अपना पार्टनर बनाया है. ऑफर्स क्या होंगे वो भी जल्द पता चलेगा. बाकी ई-कॉमर्स पोर्टल तो हैं ही डिस्काउंट-डिस्काउंट खेलने के लिए.

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement