The Lallantop
Advertisement

एक्शन कैमरे वाले GoPro के बिजनेस से 'एक्शन' ऐसा गायब हुआ कि कंगाली की बात होने लगी

एक्शन कैमरे की किंग कंपनी GoPro पर दिवालियापन (GoPro Bankruptcy) की तलवार लटक रही है. कंपनी के शेयर जीरो पर आ गए हैं. सीईओ साब ने सैलरी लेना बंद कर दी है. GoPro को स्टॉप लगने वाला है. क्यों?

Advertisement
GoPro was once the undisputed king of the action camera industry, a brand synonymous with adventure and adrenaline. Today, its stock price has plummeted from a high of $86 to a meager $1.30, and the company faces a 33% probability of bankruptcy.
GoPro की हालत खराब है (तस्वीर साभार: GoPro)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 मई 2025 (Published: 07:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रील के रंगीलों से लेकर शॉर्ट्स के सूरमाओं के जो हम शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद एक्शन वीडियो देखते हैं, उसके पीछे एक प्रोडक्ट के होने की पूरी संभावना होती है. फिर भले बात समुंदर के पानी में डुबकी लगाने वाले वीडियो की हो या पैराशूट से जंप मारने की. कार और बाइक पर ब्लॉग बनाने वालों का काम भी इसके बिना नहीं चलता है. फूड बिलॉग वालों के ‘चीज’ भी इसके बिना नहीं पिघलता है. अंदाजा आपने लगा लिया होगा कि हम GoPro की बात कर रहे हैं. आगे क्या, आपका सवाल. कंपनी बंद हो सकती है या दिवालिया हो सकती है. हमारा जवाब.

दरअसल एक्शन कैमरे की किंग कंपनी पर दिवालियापन की तलवार लटक रही है. कंपनी के शेयर जीरो पर आ गए हैं. सीईओ साब से सैलरी लेना बंद कर दी है. GoPro को स्टॉप लगने वाला है. क्यों?

आमदनी माइनस में 

GoPro एक समय एक्शन कैमरा का निर्विवाद राजा हुआ करता था. रोमांच और धमनियों में बहता एड्रीनेलिन इसके पर्यायवाची हुआ करते थे. मगर अभी कंपनी की हालत बहुत ही खराब है. आज की तारीख में कंपनी के स्टॉक की कीमत 0.59 डॉलर है. महज कुछ सालों पहले इसी स्टॉक का दाम 86 डॉलर यानी 7,378 रुपये हुआ करता था. माने 99 फीसदी की गिरावट है.

साल 2024 का रेवेन्यू 20 फीसदी निगेटिव में है. माने साल भर में कंपनी के खर्चे उसकी इनकम और सेल्स से कम हैं. GoPro को साल 2024 में 432 मिलियन (3700 करोड़) का घाटा हुआ है. साल 2025 की पहली तिमाही में भी सिर्फ 134 मिलियन डॉलर (1100 करोड़) की आय हुई है. रेड फ्लैग ही रेड फ्लैग. इसलिए इसके आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं. अब ऐसा हुआ क्यों है, वो समझने की कोशिश करते हैं.

CEO की मौज से नुसकान हुआ

अमेरिकन कंपनी जून 2014 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में तब्दील हुई थी. उस समय GoPro ने बाजार से 420 मिलियन डॉलर जुटाए थे. माने आईपीओ हिट रहा था. इसी के बाद सीईओ Nick Woodman ने अपनी सैलरी 285 मिलियन डॉलर कर ली थी. साल 2104 में वो अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हुआ करते थे. माने कमाई के साथ खर्चा भी शुरू. 

पैसा आया तो सेल्स टीम डबल हो गई. कंपनी ने अपने आपको एक प्रोडक्ट मेकर से मीडिया हाउस में तब्दील कर दिया. HBO और Hulu जैसे मीडिया हाउस से मोटी सैलरी पर लोग बुलाए गए जिन्होंने Xbox Live और Roku जैसे प्लेटफॉर्म पर चैनल बनाए. इनके ऊपर Olympic athletes से लेकर दूसरे कई प्रोग्राम दिखाए जाते थे. GoPro का ये मीडिया हाउस कभी ढंग से बन ही नहीं पाया और 2017 में इसको बंद कर दिया गया.

इसी दौरान कंपनी ने ड्रोन मार्केट की बॉस DJI के साथ मिलकर नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया मगर वो भी सिर्फ 3 साल बाद बंद हो गया. साल 2018 में जब इस प्रोजेक्ट को बंद किया गया तो उसको इससे 217 मिलियन डॉलर का घाटा लग चुका था. ऐसे कारनामों से सीखने के बजाय कंपनी ने अपने रिसर्च और डेवलपमेंट का बजट आधा करके 153.8 million कर दिया. मार्केट के साथ R&D की इसी अनदेखी का फायदा हुआ Insta360 और DJI को. दोनों ही कंपनियों ने कई नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारे. 

स्मार्टफोन 'स्मार्ट' हो चला था 

उधर स्मार्टफोन कैमरे ने भी GoPro पर स्टॉप लगाने का खूब काम किया. ये वही समय था जब फ्लैगशिप स्मार्टफोन का कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आने लगा था. पिछले कुछ सालों से ज्यादातर टॉप लेवल के स्मार्टफोन बढ़िया फोटो और वीडियो क्वालिटी के साथ आते हैं.

iPhone जैसे प्रोडक्ट की वीडियो क्वालिटी और फीचर्स तो इतने तगड़े हैं कि इससे सीधे फिल्म शूट हो जाती है. यही वजह है कि आजकल 99 फीसदी क्रिएटर के हाथ में आईफोन ही नजर आता है. जाहिर है इसका असर तो दिखना ही था.

हाथ हिले या शरीर थरथराए, स्मार्टफोन कैमरे से फोटो एकदम टिपटॉप कैसे आती हैं?

जब शेयर लुढ़क कर शून्य पर आ गया है और कंपनी के दिवालिया होने के चांस 33 फीसदी बढ़ गए हैं तो सीईओ साब को चेतना आई है. Nick Woodman अभी जीरो सैलरी पर काम कर रहे हैं. वर्क फोर्स में भारी कटौती की गई है. सीईओ निक को लगता है कि अगले कुछ सालों में सब ठीक हो जाएगा. मगर एक्सपर्ट ऐसा नहीं सोचते.

GoPro भविष्य में GoProMax होगा या Stop. जल्द पता चलेगा.

वीडियो: वक्फ एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में जानबूझकर कराई गई हिंसा? स्टिंग ऑपरेशन में क्या पता चल गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement