The Lallantop
Advertisement

Google Pixel 8 सीरीज इंडिया में लॉन्च, AI और बाकी फीचर्स कितने धांसू, कीमत भी जान लीजिए

भारत में Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत ₹75,999 है. ये दाम 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है. 256 जीबी वेरियंट ₹82,999 में मिलेगा. Pixel 8 Pro सिंगल वेरियंट में ₹1,06,999 में उपलब्ध होगा. पिक्सल 8 सीरीज के दोनों ही फोन अपने पिछले जनरेशन यानी पिक्सल 7 के मुकाबले 22,000 रुपये तक महंगे हैं.

Advertisement
Google has launched its much awaited Google Pixel 8 series at the 2023 Made by Google event. The smartphone comes preloaded with the latest Android 14 operating system. It features a 6.2-inch Actua display with 120Hz refresh rate, 2400 nits of brightness.
गूगल पिक्सल 8 सीरीज (तस्वीर: गूगल)
5 अक्तूबर 2023 (Updated: 5 अक्तूबर 2023, 11:54 IST)
Updated: 5 अक्तूबर 2023 11:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Google ने अपनी फ्लैगशिप Google Pixel 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कल यानी 4 अक्टूबर को Made By Google इवेंट में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लॉन्च किया गया. इसके साथ कंपनी ने Pixel Watch 2 को भी पेश किया है. तीनों ही प्रोडक्ट पहले दिन से ही भारत में भी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. पिक्सल 8 सीरीज लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती है. कंपनी 7 साल का ओएस अपग्रेड और 7 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है. यानी दोनों फोन्स को 2030 तक के अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स गूगल के इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट से लैस हैं. कंपनी ने Pixel 8 में 6.2 इंच का Actua Display दिया है, जो 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. प्रो वेरिएंट में 6.8-inch का LTPO Super Actua डिस्प्ले दिया है, जो 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 2400 Nits की पीक ब्राइटनेस पहली दफा देखने को मिलेगी. कहने का मतलब भरी दोपहर में भी फोन में सब साफ नजर आएगा. फोन में टेंप्रेचर सेंसर का भी सपोर्ट है.

कीमत 

भारत में पिक्सल 8 की शुरुआती कीमत ₹75,999 है. ये दाम 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है. 256 जीबी वेरियंट ₹82,999 में मिलेगा. पिक्सल 8 प्रो सिंगल वेरियंट में ₹1,06,999 में उपलब्ध होगा. पिक्सल 8 सीरीज के दोनों ही फोन अपने पिछली सीरीज यानी पिक्सल 7 के मुकाबले 22,000 रुपये तक महंगे हैं.

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो पिक्सल 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है, इसके साथ 10X जूम का सपोर्ट है. फोन में 10.5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है. कंपनी के मुताबिक, पिक्सल 8 सीरीज के साथ कम लाइट में भी शार्प वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं. इसके साथ AI और ऑडियो मैजिक इरेजर का सपोर्ट है, जिसकी मदद से बैकग्राउंड नॉइस को हटाया या कम किया जा सकता है.

बैटरी

पिक्सल 8 प्रो में 5050mAh बैटरी मिलेगी तो 8 में 4575mAh. दोनों ही स्मार्टफोन 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 23 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी मिली हुई है. फोन एंड्रॉयड 14 के साथ मार्केट में उपलब्ध होंगे. नए सॉफ्टवेयर की झलक भी कंपनी ने इवेंट में दिखाई. पिक्सल सीरीज के दूसरे फोन को भी एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलने लगा है.

कंपनी ने इसके साथ Pixel Watch 2 को भी लॉन्च किया है. Pixel Watch 2 पहली बार भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है. गूगल की पिक्सल वॉच 2 में पर्सनलाइज्ड हेल्थ, फिटनेस, सेफ्टी और प्रोडक्टविटी फीचर्स मिलेंगे. इसमें स्लीप ट्रैकिंग, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन, डेली रेडीनेस स्कोर, फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इसकी कीमत ₹39,990 होगी.

तीनों ही डिवाइस ई-कॉमर्स वेबसाइट FlipKart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं. 

वीडियो: आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

thumbnail

Advertisement

Advertisement