The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Google Pixel 10 Pro Fold is the first phone that exploded during JerryRigEverything's durability test

Google का 1.72 लाख का फोन टेस्ट में भड़ाम, Pixel 10 Pro Fold ऐसा फटा, सब धुआं-धुआं

Google का लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold बैंड होते साथ ही फट गया. JerryRigEverything के टेस्ट से पहले ही फोन की बैटरी फट गई और धुआं-धुआं हो गई. इसके आगे और भी बुरा हुआ. सब अनफोल्ड करते हैं.

Advertisement
Google Pixel 10 Pro Fold exploded
Google Pixel 10 Pro Fold फट रहा है (तस्वीर साभार: JerryRigEverything)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 अक्तूबर 2025 (Updated: 15 अक्तूबर 2025, 09:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन कंपनियां फोन आपके लिए बनाती हैं, तो जरा रुक जाइए. अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन मेकर्स दुनिया भर के टेस्ट आपके लिए करते हैं, तो जरा ठहर जाइए. फोन कंपनियां फोन हमारे लिए नहीं बल्कि JerryRigEverything भईया के लिए बनाती हैं. ये वो भाई साब हैं जो फोन की चीरफाड़ करते हैं. पुराने नहीं एकदम ब्रांड न्यू फोन के पुर्जे-पुर्जे निकालकर धर देते हैं. फोन अगर इनके टेस्ट में पास हो गया तो चैन की सांस लेती हैं. मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ है.

Google का लेटेस्ट स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold इनके टेस्ट में फट गया. फट गया मतलब सच्ची-मुच्चि का फट गया. फोन की बैटरी टेस्ट से पहले ही धुआं-धुआं हो गई. इसके आगे और भी बुरा हुआ. सब अनफोल्ड करते हैं.

फोल्ड फट गया

सबसे पहले जरा JerryRigEverything भईया के बारे में जान लेते हैं. इनका इसी नाम से यूट्यूब चैनल है जिसके लगभग 1 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. भाई नया का नया फोन लेते हैं और फिर उसको टेस्ट करते हैं. फोन के पुर्जे-पुर्जे खोलकर अंदर का तामझाम बताते हैं. इनकी बदौलत ही हमें पता चलता है कि आईफोन में कितनी बड़ी बैटरी लगी है.

इनके टेस्ट की वजह से ही पता चलता है कि सैमसंग S25 अल्ट्रा की कैमरा रिंग तो नकली हैं. हालांकि सब बुरा पता चले, ऐसा भी नहीं है. इनके टेस्ट की वजह से पता चला कि सैमसंग ने सिम ट्रे के बाजू में बढ़िया जाली लगाई है ताकि पिन खोंसने से दिक्कत नहीं हो.

JerryRigEverything
JerryRigEverything 

इन्हीं जैरी भईया के हाथ आया Google Pixel 10 Pro Fold. गूगल की फोल्ड सीरीज का दूसरा फोन. फोन जरा सा बैंड हुआ नहीं कि उसकी बैटरी फट गई. वीडियो में धुआं-धुआं नजर आ रहा है. इतना ही नहीं फोन durability test मतलब मजबूती के लेवल पर भी फेल हो गया. जेरी के मुताबिक बैंड टेस्ट से पहले ही बैटरी फटने का ये पहला मामला है. जैरी ने जैसे ही इसका वीडियो डाला, सोशल मीडिया भी फट पड़ा. बड़े-बड़े टेक एक्सपर्ट जैसे Mark Gurman ने इसको लेकर चिंता जाहिर की. 

हालांकि टेस्ट के दौरान बैटरी फटना कोई बड़ी बात नहीं मगर बैंड होने से पहले ऐसा हो जाना डिवाइस की क्वालिटी पर सवाल उठाता है. यूजर्स इसकी तुलना Galaxy Note 7 से कर रहे हैं जिसने सैमसंग को बड़ी मुसीबत में डाल दिया था.

कंपनी को सारे डिवाइस मार्केट से वापस लेने पड़े थे. अब देखना होगा गूगल बाबा इस बैटरी गेट से कैसे निपटते हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पिक्सल 10 प्रो फोल्ड भारत में 1,72,999 रुपये में उपलब्ध है. 

वीडियो: अक्षय कुमार ने filmfare के मंच से युवा एक्टर्स को क्या सलाह दी, करन जोहर क्यों नाराज हुए?

Advertisement

Advertisement

()