The Lallantop
Advertisement

iPhone 16 लॉन्च के शोर में Google का ये प्लान मिस मत कर दीजिएगा!

Google ने पेश किया है Google One Lite. गूगल के क्लाउड स्टोरज प्लान Google One का लाइट वर्जन. मतलब जो यूजर्स मुफ़्त वाले 15 GB स्टोरज के भर जाने से परेशान हैं. उनके लिए एक किफायती जुगाड़ आ गया है. लाइट में पैसे भी हल्के खर्चने होंगे.

Advertisement
Google One is making its new "Lite" plan, which offers 30GB of cloud storage available to a handful of users.
क्लाउड स्टोरेज के लिए ये Google का किफायती प्लान है.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 सितंबर 2024 (Updated: 10 सितंबर 2024, 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल रात यानी 9 सितंबर को Apple ने iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठा दिया. कंपनी ने आईफोन के चार नए मॉडल iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और Pro Max लॉन्च किए. इसके साथ कंपनी ने Apple Watch Series 10 भी पेश की. क्योंकि ये एप्पल का साल का सबसे बड़ा इवेंट है तो उसके चाहने वालों के लिए खुशी की बात है. इस बीच Google की तरफ से भी एक अच्छी खबर आई है. गूगल ने बिना हो-हल्ले के एक जरूरी काम किया है. कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स की एक बड़ी दिक्कत को कुछ हद तक दूर कर दिया है.

Google ने पेश किया है Google One Lite. गूगल के क्लाउड स्टोरज प्लान Google One का लाइट वर्जन. मतलब जो यूजर्स मुफ़्त वाले 15 GB स्टोरज के भर जाने से परेशान हैं. उनके लिए एक किफायती जुगाड़ आ गया है. लाइट के पैसे भी हल्के खर्चने होंगे. कितने और क्या मिलेगा. हम बता देते.

₹59 में 30 जीबी का प्रबंध

ये गूगल का क्लाउड स्टोरज के लिए अब तक का सबसे किफायती प्लान है. इसके पहले तक क्लाउड स्टोरज के लिए कम से कम 130 रुपये महीने के देना पड़ते थे. बदले में मिलता था 100 जीबी का क्लाउड स्टोरज. मगर अब 59 रुपये हर महीने के खर्च करके 30 जीबी का जुगाड़ हो जाएगा. माने कि अगर आपके पास 100 जीबी का डेटा हइये ही नहीं करबे तो क्यों बेकार में 130 रुपया खर्च करना. वैसे जब पैसे आधे लग रहे तो कुछ फीचर्स में भी समझौता करना होगा.

Google One Lite plan now available at rs59 per month for some users
Google One Lite (सांकेतिक तस्वीर)

मसलन जहां 100 जीबी वाले प्लान को 5 लोगों में बरोबर बांट सकते थे, वहीं 30 जीबी में ऐसा कछु नहीं हो पाएगा. बोले तो My Way या Highway वाला मामला. हां ऐसे गूगल वन प्लान लेने पर पहले महीने कोई पैसा नहीं लगता. इधर भी वैसा ही जुगाड़ है. पहला महीना मुफ़्त-मुफ़्त-मुफ़्त. फिर बिलिंग साइकिल चलेगी.

प्लान इंडिया में भी आ चुका है मगर अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स को ही दिख रहा. हमने भी ट्राई मारा मगर फिलहाल तो 130 जीबी ही दिख रहा. कोई नई. देर-सवेर आ ही जाएगा. तब तक फ्री वाले 15 जीबी से काम चलाते रहिए. अगर वो गले तक भर गया तो उसको खाली करने का तरीका सिद्धांत सर से जान लीजिए.    

वीडियो: Apple Series 10 Watch के ये फीचर्स कमाल के हैं, AirPods 4 के फीचर्स भी धांसू!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement