गोल-गोल घुमाए जाओ और रौला जमाए जाओ, Google का नया फीचर जो सर्च में कमाल करेगा!
Google ने स्मार्टफोन में सर्च के लिए 'Circle to Search' फीचर लॉन्च किया है. फीचर की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन के किसी भी ऐप में किसी भी ऑब्जेक्ट के बारे में इंटरनेट पर और अधिक जानकारी ले पाएंगे. कमाल की बात ये है कि इसके लिए उन्हें ऐप से बाहर निकलने, ऑब्जेक्ट का स्क्रीन शॉट लेने या फिर गूगल ऐप पर जाकर टाइप करने या वॉयस कमांड देने की जरूरत नहीं होगी.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: गूगल की सर्च लिस्ट में 'भूपेंदर जोगी' ने कमाल कर दिया, हमें क्यों पसंद आते हैं ये मीम