The Lallantop
Advertisement

डांसिंग कछुआ, क्यूट सी रंगीन बत्तख और अदरक का तड़का, एंड्रायड में ये नए इमोजी दिल खुश कर देंगे

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चैट करने का अंदाज बदलने वाला है!

Advertisement
Google is bringing a new set of emojis new animation and more
मार्केट में जल्द आएंगे नए इमोजी. (image-google developers)
14 सितंबर 2022 (Updated: 14 सितंबर 2022, 17:44 IST)
Updated: 14 सितंबर 2022 17:44 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कछुआ करेगा डांस और चाय में अदरक होगा भरपूर क्योंकि गूगल लेकर आ गया है इमोजी का नया खजाना. It’s official: new emoji are here, there, and everywhere. But what exactly is “new” and where is “here”? Great question. मतलब, नए इमोजी आ गए हैं, लेकिन कहां आए हैं और इनमें नया क्या है? सवाल पूछा है Google Developers ने और जवाब भी उन्होंने ही दिया है. दरअसल, गूगल (google) अपने एंड्रॉयड (android) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बहुत सारी नई Emoji लेकर आ गया है. टेक दिग्गज ने एक गूगल डेवलपर्स ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि वो Unicode 15 emojis, Animated emojis और नए कलर कस्टमाइजेशन लेकर आ रहा है.

नए इमोजी!

कुल 31 नए इमोजी आने वाले हैं, जिसमें शामिल हैं पंख (wing), दाएं और बाएं घूमने वाला हाथ (a leftwards and rightwards hand), झूमता चेहरा (shaking face). अब आप पिग्स को हवा में उड़ा पाएंगे और हाई फाइव भी होगा. चाय बनाते समय अदरक नहीं तो ginger इमोजी से काम चला सकते हैं. इन सारे कैरेक्टर को मिला लिया जाए तो इमोजी हो जाएंगे 3,664. गूगल के मुताबिक ये सारे इमोजी इस साल दिसंबर से यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे.

Dancing Emotes

गूगल एनिमेटेड इमोजी भी लेकर आने वाला है. KDDI डांसर, जो असल में ओरिजनल इमोजी है वो अब आपको एनिमेटेड स्टाइल में मिलेगी. झूमता घूमता कछुआ और आग में जलता हुआ दिल भी आपको मिलने वाला है. गूगल ऐसे 200 एनिमेटेड इमोजी ऐड करने वाला है, जिसमें से कुछ तो अभी से गूगल मैसेज में नजर भी आने लगे हैं.

डांसिंग इमोटीज (image-google)
New Color Font

इमोजी और डांसिंग इमोटीज के इतर गूगल नए कलर फॉन्ट भी लाने वाला है. Noto Emoji, जो वास्तव में गूगल का ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है, उसके लिए नई कलर स्कीम आएगी. 

नई कलर स्कीम (image-google)

गूगल क्रोम और उसके दूसरे अन्य प्रोडक्टस के लिए अभी Noto Emoji सिर्फ मोनोक्रोम बोले तो ब्लैक एंड वाइट में उपलब्ध हैं, नए अपडेट के बाद ये भी रंगीन हो जाएंगे. Google Chrome को भी कलर वाली इमोजी मिलने वाली है.

वीडियो: गूगल क्रोम पर ये पांच एक्सटेंशन जेब खाली कर देंगे

thumbnail

Advertisement

Advertisement