The Lallantop
Advertisement

Free WiFi वाले ऐप्स डाउनलोड कर लिए, अब वो फ्री में आपके फोन में घुसकर...

जब कुछ फ्री मिल रहा तो उसको लेने में कोई हर्ज नहीं, बस लालच में नहीं फंसना है. आज इसी लालच की बात हम करने वाले हैं जो जीवन भर के लिए Free WiFi के नाम पर हमें दिया जा रहा है. पूरी कहानी बताते, लेकिन पहले ही ये जान लीजिए कि अगर इस वाईफाई से आप कनेक्ट हुए तो कई सारे कनेक्शन खुद ही टूट जाएंगे.

Advertisement
These Wi-Fi scams are enabling hackers to access personal information, emails, usernames, passwords and credit card numbers.
मुफ़्त का वाईफाई मुफ्त की मुसीबतें ला सकता है.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
9 मई 2024 (Published: 07:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ्री या मुफ़्त शब्द में गजब का आकर्षण है इसमें कोई दो राय नहीं है. क्या आम और क्या खास, सब्जी के साथ धनिया फ्री नहीं मिले तो मन नहीं भरता. होटल में खाने के बाद अगर मीठी सौंफ नहीं दी जाए तो मजा किरकिरा हो जाता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अगर फ्री कूपन नहीं मिले तो वहां जाने का मन ही नहीं करता. मोबाइल में भले जीबी भर के डेटा हो, लेकिन फ्री वाले WiFi (Free wifi apps) का लोभ मन से जाता नहीं. अगर जो आपको लगे कि हम फ्री मिलने वाली सर्विस पर कोनऊ उंगली उठा रहे तो ऐसा नहीं है.

जब कुछ फ्री मिल रहा तो उसको लेने में कोई हर्ज नहीं, बस लालच में नहीं फंसना है. आज इसी लालच की बात हम करने वाले हैं जो जीवन भर के लिए फ्री WiFi के नाम पर हमें दिया जा रहा है. पूरी कहानी बताते, लेकिन पहले ही ये जान लीजिए कि अगर इस WiFi से आप कनेक्ट हुए तो कई सारे कनेक्शन खुद ही टूट जाएंगे.

WiFi पासवर्ड ऐप्स का झोल

सोशल मीडिया से लेकर गूगल सर्च करते समय आपको कई ऐसे वीडियो और ऐप्स नजर आएंगे जो जीवन-भर फ्री WiFi का जुगाड़ बताते हैं. जुगाड़ में दावा होता है कि फलां ऐप से आप आसपास के WiFi का पता कर सकते हैं और साथ में उसका पासवर्ड भी निकाल सकते हैं. बस ऐप डाउनलोड करना होता है.

ये भी पढ़ें: स्कूलों में बम के ईमेल भेजने वाले का IP एड्रेस मिला, अपराधी इसको छिपाते कैसे हैं?

कमाल की बात ये है कि ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने पर वो ऊपर से काम करते भी दिखते हैं. टैप करते ही स्कैन का चक्का स्क्रीन पर घूमने लगता है. कई सारे WiFi नेटवर्क सामने नजर आने लगते हैं. असली जादू तब होता है जब नेटवर्क पर टैप करते ही उसका पासवर्ड भी सामने आ जाता है. मजे ही मजे वाला मीम दिमाग में कुलबुला जाता है.

सांकेतिक तस्वीर

बाबा सब फर्जी है. ऐसे ऐप स्क्रीन पर नकली WiFi नेटवर्क शो करते हैं. आप कितना कनेक्ट कर लो कोई तार नहीं जुड़ता. आपको लगता जैसे आपके स्मार्टफोन में ही दिक्कत है. जनाब जब कुछ है ही नहीं तो जुड़ेगा कहां से. ऐसे किसी का WiFi पासवर्ड मिल जाता तो क्या ही कहने. 

अब सवाल ये कि ऐसे ऐप्स करते क्या हैं.

अपना उल्लू सीधा करते हैं

ऐसे ऐप्स पर जब यूजर होता है तो वहां स्क्रीन पर विज्ञापन बिलबिलाते हैं. कई बार कुछ जानी पहचानी वेबसाइट और कई बार न्यूड फोटो और वीडियो वाली वेबसाइट. मतलब विज्ञापन दिखाकर कमाई करना. ये तो वो तरीका है जो स्क्रीन पर साफ नजर आता है. ऐसे ऐप्स आपकी निजी जानकारी चुराने, फोटो गैलरी में झांकने और ईमेल के इनबॉक्स में ढूंकने से बाज नहीं आते. इसलिए ऐसे फ्री कनेक्शन बिठाने वाले ऐप्स से दूर रहिए. हमारे देश में मोबाइल डेटा वैसे भी बहुत किफायती है. उसका इस्तेमाल कीजिए.

पता है आप क्या सोच रहे हैं. पूरी कहानी सुना दी मगर एक भी ऐप का नाम नहीं बताया. जानबूझकर, क्योंकि अगर नाम बताया तो शायद आप डाउनलोड करो. ना बाबा!

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement