The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • free IPL streaming is over in India as JioHotstar reveals new subscription plans

फ्री में IPL देखने वालों सबकुछ लाइफटाइम फ्री नहीं होता, वो साल दूसरा था ये साल तीसरा है

पिछले दो सीजन से तो मोबाइल पर IPL का लाइव प्रसारण देखने के लिए कोई रिचार्ज की बाध्यता नहीं थी. रिचार्ज तो छोड़िए Jio सिम की भी जरूरत नहीं थी. मगर अब कम से कम 299 रुपये खर्च करने होंगे. सिम भी जियो का ही चाहिए होगा. और सिम दूसरी कंपनी का है तो खरीदिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन.

Advertisement
The new recharge plan will enable them to watch the IPL on Reliance-Disney's newly merged JioHotstar streaming platform
IPL देखना अब फ्री नहीं होगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
18 मार्च 2025 (Published: 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल यानी 17 मार्च 2025 को पूरे दिन आपने एक खबर शायद देखी होगी. एक्स से लेकर इंस्टा पर कई सारी पोस्ट और वीडियो में बताया गया कि IPL 2025 को JioHotstar पर मुफ्त (Jio Announces Unlimited Offer for IPL 2025) में देख पाएंगे वो भी 4K वीडियो क्वालिटी में. इसके लिए आपको अपने Jio नंबर को 299 रुपये या उसके ऊपर के प्लान से रिचार्ज करना होगा. ठीक बात है क्योंकि मोबाइल तो रिचार्ज करना ही है तो बेस प्लान की जगह थोड़ा एक्स्ट्रा खर्च कर लेंगे. लेकिन 99 के फेर में शायद आपने ध्यान नहीं दिया. IPL का लाइव प्रसारण तो Jio पर मुफ़्त हुआ करता था ना.

हां यार, ये तो भूल ही गए. पिछले दो सीजन से तो मोबाइल पर IPL का लाइव प्रसारण देखने के लिए कोई रिचार्ज की बाध्यता नहीं थी. रिचार्ज तो छोड़िए Jio सिम की भी जरूरत नहीं थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. क्या हुआ है.

मुफ़्त का चंदन घिसने का समय गया

बात है साल 2023 की जब Viacom18 Media Pvt Ltd ने IPL के डिजिटल राइट्स को 2.7 बिलियन डॉलर मतलब तब के 23 हजार करोड़ रुपये में खरीदा था. Viacom18 रिलायंस इंडस्ट्री और पैरामाउंट ग्लोबल का साझा उपक्रम है. इसके पहले तक आईपीएल को मोबाइल पर दिखाने के अधिकार Disney के पास थे जो Hotstar ऐप पर इसको स्ट्रीम करता था.

रिलायंस ने डिज़्नी और सोनी को पछाड़ते हुए आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदे और बिना चौंकाये दर्शकों को मुफ़्त की सौगात दे दी. चौंकने जैसा कुछ था भी नहीं क्योंकि टेलिकॉम सेक्टर में काम करने का कंपनी का ये पुराना तरीका है. Jio मोबाइल सर्विस भी ऐसे ही कई महीनों तक फ्री ही थी.

इतना ही नहीं, कोई Jio सिम लेने की भी जरूरत नहीं थी. बस गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से JioCinema ऐप डाउनलोड करो और ओटीपी डालो. बस हो गया. आईपीएल मोबाइल पर वाकई में मुफ़्त ही था, बस आपका डेटा खर्च होता था. आपने और हमने दो सीजन धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट और बुमराह की यॉर्कर के खूब मजे लिए. मगर वो साल दूसरा था और ये साल तीसरा है.

Jio-Hotstar मर्जर हुआ, नया 'लोगो' देख लोग बोले- इतिहास का सबसे बुरा... '

अब रिचार्ज करना ही होगा

डिज़्नी के पास आईपीएल राइट्स तो छोड़िए, हॉट स्टार भी नहीं रहा. फरवरी के महीने में Jio-Hotstar मर्जर पूरा हुआ और Disney Hotstar का नाम बदलकर Jio Hotstar कर दिया गया. ऐप के सब्सक्रिप्शन से जुड़े प्लान्स में बदलाव भी किए गए. अपग्रेडेड ऐप में JioCinema समेत HBO, Peacock, National Geographic जैसे कई चैनल जोड़े गए. आप अपनी सुविधा के मुताबिक प्लान ले सकते हैं. 

अब आपको सिर्फ आईपीएल देखना है तो चाहिए जियो सिम और कम से कम 299 रुपये का रीचार्ज. मान लीजिए कि आपके पास जियो सिम नहीं है तो जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदए. हां जियो सिम वालों के लिए ज़रूरी जानकारी भी है. रिचार्ज भी 17 मार्च से माना जाएगा. पुराने पर ये ऑफर नहीं है. रही बात फ्री में आईपीएल दिखाने वाले JioCinema की तो वहां अब है नहीं. नाम का ऐप है क्योंकि वहां से भी सीधे Jio-Hotstar पर ही भेजा जाता है. कुल मिलाकर पैसे तो आपके खर्च होंगे.

वीडियो: 9 महीने बाद वापस आएंगी सुनीता विलियम्स, अब तक क्या हुआ?

Advertisement