The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Free Apple Watch scheme by HDFC Ergo Zopper is a scam or not: know all details

Apple Watch फ्री में देने का वादा कर लोगों को रोज दौड़ाया, अब वे कह रहे- 'स्कीम नहीं स्कैम है'

Free Apple Watch 'स्कैम' से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. कई सारे यूजर्स पूरी स्कीम को 'फर्जी' बता रहे हैं. स्कीम देने वाले HDFC Ergo को बुरा-बुरा कह रहे हैं. पैसा तो छोड़िए पूरे सब्सक्रिप्शन के रद्द होने के मेल साझा कर रहे. वैसे इस स्कीम का Apple से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Free Apple Watch scheme by HDFC Ergo Zopper is a scam or not: know all details
स्कीम या 'स्कैम'
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 फ़रवरी 2025 (Published: 08:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले साल नवंबर और दिसंबर में Free Apple Watch वाली एक स्कीम भारत में आई. रोज के 15000 कदम चलो और अपनी एप्पल वॉच के पूरे पैसे वापस ले जाओ. एप्पल वॉच भले 40 हजार वाली हो या 1 लाख वाली. पैसा वापसी का जुगाड़ था. स्कीम का जलवा ऐसा कि आलसी और महाआलसी तो छोड़िए आलसी प्रो मैक्स भी कदमताल करने लगे. ‘मेरी पहली एप्पल वॉच’ वाली रील्स से इंस्टा फीड भर गई. लगा जैसे पूरा इंडिया ही स्वस्थ होने की राह पर चल पड़ा था. मगर अब इस स्कीम में 'स्कैम' की बात सामने आ रही.

अब फ्री एप्पल वॉच स्कैम से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. कई सारे यूजर्स पूरी स्कीम को ‘फर्जी’ बता रहे हैं. स्कीम देने वाले HDFC Ergo को बुरा-बुरा कह रहे हैं. पैसा तो छोड़िए पूरे सब्सक्रिप्शन के रद्द होने के मेल साझा कर रहे.

फ्री एप्पल वॉच स्कीम या 'स्कैम'

आगे बढ़ने से पहले एक बात जान लीजिए. इसी स्कीम और इसके कथित स्कैम का एप्पल से कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने या कंपनी के आधिकारिक स्टोर ने ऐसी कोई स्कीम लॉन्च नहीं की थी. इस स्कीम को कंपनी के प्रीमियम रिटेल स्टोर और HDFC Ergo ने बाजार में उतारा था. HDFC ERGO एक जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी है जो भारत के HDFC बैंक और जर्मन ERGO International का साझा उपक्रम है. बात करें इस स्कीम की तो यूजर को Zopper ऐप डाउनलोड करना पड़ता था. अपने बैंक डिटेल्स समेत कई निजी जानकारियां साझा करना होती थीं.

Apple Watch Scheme
Apple Watch Scheme

इसके साथ Apple Watch का पूरा पैसा पहले ही देना पड़ता था. इसके बाद हर महीने रोजाना 15000 कदम (लगभग 12 किलोमीटर) चलो और अपने पैसे वापस ले लो. सब्सक्रिप्शन को 12 महीने की EMI में बांट दिया जाता था. एक किस्म की रिवर्स EMI समझ लीजिए. जिस महीने नहीं चले उस महीने नहीं मिलेगा. वॉच खरीदने के 15 महीने बाद तक पैसा क्लैम किया जा सकता था. जो आप 15000 कदम नहीं भी चले तो भी पैसा वापस होने का जुगाड़ था, मगर स्लैब के हिसाब से. मतलब 100 फीसदी से 10 फीसदी रकम वापस आ सकती थी. इसका पूरा डिटेल आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Free Apple Watch स्कीम
Free Apple Watch स्कीम 

खैर अब दो महीने से ऊपर हो चले हैं. कई यूजर्स ने अपना पैसा क्लैम करना चालू किया है. पहले-पहल कई लोगों को लगा चलो देरी हो रही, पैसा आ ही जाएगा. मगर अब HDFC Ergo ने कई लोगों के क्लैम रद्द कर दिए हैं.

Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट
Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट 

यूजर्स को भेजे मेल में कहा गया है कि उन्होंने पॉइंट स्टेप काउंट या कहें वॉक करके नहीं बनाए. आपका क्लैम कंपनी के ‘मानदंड पर खरा नहीं उतरता’ इसलिए उसको रद्द किया जाता है. इसके साथ आपका पूरा सब्सक्रिप्शन भी रद्द कर दिया गया है.

HDFC Ergo
HDFC Ergo का यूजर्स को मेल 

कई सारे यूजर्स ने आपबीती सोशल मीडिया पर बताई है. कुछ यूजर्स ने Banking Ombudsman (बैंकों से जुड़ी शिकायतों का पोर्टल) में भी शिकायत की है.

Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट
Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट 

वहीं कुछ लोग लीगल रास्ता पकड़ने की बात भी कह रहे हैं. दूसरी तरफ HDFC Ergo ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है. हमने भी कंपनी से संपर्क साधा है. मेल में यूजर्स के ट्वीट लगाकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की है. ये रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था. आने पर स्टोरी को पब्लिश किया जाएगा. इस बीच कई यूजर्स एक बात जरूर कह रहे.

Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट
Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट 

उनका और कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि सब्सक्रिप्शन सिर्फ वॉक करने का था. दौड़ने-भागने या फिर कुत्ते को पहना कर दौड़ाने का नहीं. शायद इसलिए सब्सक्रिप्शन रद्द हो रहे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, कोई टेक्निकल ग्लिच तो नहीं है.

Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट
Free Apple Watch स्कीम से जुड़े पोस्ट का स्क्रीन शॉट 

वक्त आने पर पता चल ही जाएगा. हां, आपने अगर एप्पल वॉच ले ली है और वॉक करने की आदत बना ली है तो उसको जारी रखिए. अच्छी आदत है.

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement