Flipkart BBD और Amazon GIF से पहले ये 3 बातें जान लें, ठगी करने वाले रो देंगे!
Flipkart BBD और Amazon GIF सेल की आड़ में कई स्कैम होते हैं. अब तो AI भी है तो उनका काम और आसान हो जाता है. ऐसे में हमें लगा कि आपको कुछ जरूरी बातें बता देते हैं. स्कैम के कुछ तरीके आपको बता देते हैं ताकि आप ठगी से बच सकें.

Flipkart BBD और Amazon GIF सेल स्टार्ट होने पर एक दिन से भी कम का समय बचा है. 23-24-25 सितंबर को दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल लगने वाली है. ऑफर्स और डिस्काउंट की कोई कमी नहीं रहेगी. ये तो हुई वो बात जो हम पिछले एक हफ्ते से बता रहे. लेकिन आज फोकस इस सेल पर नहीं बल्कि सेल की आड़ में होने वाले स्कैम की करेंगे. इधर सेल स्टार्ट हुई नहीं, उधर साइबर ठग भी अपना धंधा स्टार्ट कर लेते हैं.
अब तो AI भी है तो उनका काम और आसान हो जाता है. ऐसे में हमें लगा कि आपको कुछ जरूरी बातें बता देते हैं ताकि आप ठगी से बच सकें.
फर्जी वेबसाइटये तरीका कोई नया नहीं, मगर अब इसमें AI का इनपुट आ गया है. साइबर ठग ई-कॉमर्स जैसे हूबहू दिखने वाली वेबसाइट बनाकर ठगी करते हैं. इसमें प्रोडक्ट का दाम इतना कम होता है कि मन ललचा ही जाता है. असली फ्लिपकार्ट पर अगर आईफोन का दाम 55 हजार दिख रहा तो यहां 30 हजार ही नजर आएगा. क्योंकि आजकल सब AI से होता है तो ऐसी नकली वेबसाइट बनाना बहुत आसान हो गया है. असली और नकली के बीच भेद कर पाना भी आसान नहीं. ऐसे में आप क्या करें.
सिम्पल सी बात है, अगर कोई प्रोडक्ट एकदम ही कम दाम पर मिल रहा है तो पक्का कोई गड़बड़ होगी. सोशल मीडिया पर चेक कीजिए, क्या वाकई ऐसा कोई ऑफर है. वहां सब पता चलता है. ऐसी फर्जी वेबसाइट कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन नहीं देती हैं. माने पहले पैसा मांगती हैं. ये भी एक बड़ी पहचान है.
ये भी पढ़ें: Flipkart BBD-Amazon GIF सेल: तगड़े डिस्काउंट पर ही ऑर्डर करें, वर्ना ये चार्जेज जान लें
WhatsApp लिंकई-कॉमर्स कंपनियों के जैसे नाम वाले वॉट्सऐप से प्रोडक्ट लिंक आना भी एक बड़ा स्कैम है. अब लिंक पर क्लिक करने पर क्या होता है वो बताने की जरूरत नहीं. सेल के मौसम में ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना है. इसके साथ वॉट्सऐप की अकाउंट सेटिंग में जाकर दो ऑप्शन ऑन कर लेने हैं. Privacy में Advanced के अंदर Block unknown account messages और Disable link previews को इनेबल कीजिए. ऐसा करने से अगर कोई अंजान अकाउंट कुछ ज्यादा ही मैसेज भेजता है तो ऐप उसे खुद ही ब्लॉक कर देगा. इसके साथ लिंक भी ओपन नहीं होगी. ठगी से बचे रहेंगे.
OTP स्कैमसर आपका ऑर्डर कैंसिल हो गया है, OTP दे दीजिए. सर आपका ऑर्डर डिलेवर हो गया है, ओटीपी दे दीजिए. सर आपके ऑर्डर पर ऑफर आया है, ओटीपी दे दीजिए. ऐसे किसी भी झांसे में मत आइए. ऑर्डर कैंसिल करने के लिए कोई ओटीपी नहीं लगता. ओपन बॉक्स डिलीवरी में ओटीपी लगता है, मगर वो तभी जब प्रोडक्ट आपके पास या आपके घर पर किसी ने ले लिया हो. इन सब तरीकों से एक फलांग दूर रहिए.
वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था CRPF जवान, दुबई-बैंकॉक से लेकर दिल्ली-मुंबई से भिजवाए गए पैसे