The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • every twitter user has to pay something elon musk new plan

बस ब्लू टिक वाले ही नहीं... मस्क ट्विटर पर आग लगाने वाला काम करने वाले हैं!

ठाक्क चिकी, ठाक्क चिकी, ठाक्क चिकी, ठाक्क चिकी... ठा!

Advertisement
every twitter user has to pay something elon musk new plan
ट्विटर सबसे पैसे लेने वाला है (image-indian meme)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
9 नवंबर 2022 (Updated: 9 नवंबर 2022, 03:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्विटर (Twitter) ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर लेने वाला है, ये खबर सुनकर बिना ब्लू टिक वालों ने चैन की बंसी बजाई होगी लेकिन ऐसा है नहीं. अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के हर यूजर से पैसा लेने की तैयारी में हैं. खबरों के मुताबिक ट्विटर अपने सारे यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है. कहने का मतलब? भले आपको 8 डॉलर नहीं देना पड़े. लेकिन कुछ ना कुछ तो देना पड़ेगा ही. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने पिछले दिनों हुई मीटिंग्स में इस प्लान के बारे में चर्चा की है. ट्विटर ब्लू से अलग हर यूजर के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान लाने पर बात हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू का 8 डॉलर वाला प्लान दुनिया के कुछ देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में लॉन्च कर दिया है. भारत में इसके नवंबर 2022 के आखिर में आने की संभावना है.

हालांकि मस्क या ट्विटर की तरफ से इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ट्विटर आने वाले समय में सिर्फ कुछ दिनों या महीनों के लिए ही फ्री होगा. एक तय समय के बाद यूजर्स को एक मिनिमम अमाउंट पे करना होगा, ऐसा भी कहा जा रहा है. सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक, मस्क और उनकी टीम अभी ट्विटर ब्लू के ग्लोबल लॉन्च में व्यस्त हैं. ऐसे में हर यूजर के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लाने में कुछ देरी हो सकती है.

ट्विटर न्यू लेबल

इसके पहले ट्विटर ने सरकारी और बिजनेस अकाउंट के लिए नए ऑफिशियल लेबल की भी घोषणा की. ऐसे अकाउंट खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. कंपनी के मुताबिक ऐसे लेबल वाले अकाउंट से ये समझने में आसानी होगी कि अकाउंट ट्विटर ब्लू प्लान से वेरिफाई है या फिर ये एक आधिकारिक अकाउंट है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि फीचर को दुनिया भर में कब रोलआउट किया जाएगा.    

वीडियो: ट्विटर कर्मचारियों को बाहर निकालने पर मस्क की सफाई?

Advertisement