The Lallantop
Advertisement

ठगी की चाबी कहीं खो जाएगी, अगर आपने मोबाइल में ये वाला ताला लगा लिया

आपका मोबाइल आपके पास है, फिर भी आपके साथ ठगी हो रही है. अब जरा सोचकर देखिए कि अगर आपका मोबाइल उस ठग के हाथ लग जाए तो क्या होगा. सोचकर ही शरीर में सिरहन दौड़ जाती है. आप इससे कैसे बच सकते हैं. जवाब है ताला (enable-sim-lock-in-android-phone-for-protection) लगाकर...

Advertisement
turning on SIM lock is straightforward
SIM को ताला लगा दीजिए
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 जून 2025 (Published: 09:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साइबर अपराध के ज्यादातर केस में सारा कांड हवा में ही होता है. माने ठग कहीं दूर बैठकर ठगी को अंजाम देता है. आपका मोबाइल, लैपटॉप या दूसरे डिवाइस आपके पास ही होता है मगर अपराधी किसी भी तरीके से उसके ऊपर कब्जा जमा लेता है और फिर हम उसके रहमों-करम पर होते हैं. अब जरा सोचकर देखिए कि अगर आपका मोबाइल उस ठग के हाथ लग जाए तो क्या होगा. मजबूत पासवर्ड, फेस लॉक सब भूल ही जाइए. बड़ा कांड होगा. सोचकर ही शरीर में सिरहन दौड़ जाती है. आज इसी की बात करते हैं.

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि आपका मोबाइल अपराधी के हाथ लगेगा कैसे. ऐसी कई जगहें हैं जहां आपको मोबाइल जमा करना होता है वो भी काफी देर के लिए. इशारा आप समझ गए होंगे. ऐसा होने के बाद क्या होगा. अब उसकी बात करते हैं.

खुल जा सिम-सिम

अपराधी के हाथ जैसे ही आपका फोन आएगा, वो सबसे पहले सिम निकालेगा. एक बार जो सिम उसके हाथ लग गई तो समझ लीजिए अलादीन का चिराग उसके हाथ आ गया. सिम निकालकर वो सबसे पहले WhatsApp इंस्टॉल करेगा. कैसे, बहुत आसान है क्योंकि वॉट्सऐप की OTP कॉल करके भी मंगाई जा सकती है. इसके बाद वो आपके कॉन्टेक्ट को मैसेज भेजकर पैसे मंगवाएगा.  

हम सब ये जानते हैं कि इस वाले जाल में कई लोग फंस जाते हैं और अच्छा-खासा पैसा ट्रांसफर कर देते हैं. अब जो अपराधी आपके गूगल अकाउंट में सेंध लगाने में कामयाब हुआ, जो उसके लिए मुश्किल नहीं है क्योंकि उसके पास आपकी एक्टिव सिम है तो फिर नुकसान बड़ा होने वाला है. UPI अकाउंट का एक्सेस उसके पास होगा.

enable-sim-lock-in-android-phone-for-protection
खुल जा सिम-सिम 

WhatsApp पर आ रहे अनजान विदेशी कॉल का चक्कर क्या है, जानें ...

कहने का मतलब फोन रखकर जो आप मन की शांति ढूंढने गए थे, जब तक लौट कर आएंगे. जीवन में अशांति फैल चुकी होगी. काफी डरा दिया ना. ये जरूरी है क्योंकि अगर जो आप डरकर अपना फोन अपने पास रखेंगे तो आधा काम तो ऐसे ही हो गया. बाकी आधा काम हम पूरा कर देते हैं.

सिम लॉक: अपने फोन की सेटिंग्स में जाइए और Sim Lock का ऑप्शन सर्च कीजिए. इसको ऑन करके पासवर्ड लगा दीजिए. ध्यान रहे कि ये फीचर आपको भी परेशान करेगा जब आप दूसरे फोन में सिम डालेंगे. इसलिए पासवर्ड याद रखना ना भूलें. अब यहां तक आ ही गए तो देख लीजिए अगर आपके फोन में ‘Unlock to power off’ का फीचर है तो उसे भी ऑन कर ही दीजिए. इसके बाद कोई आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा. 

Sim Lock
Sim Lock

e-Sim: स्मार्टफोन का सबसे कम चर्चा में रहने वाला फीचर. अंग्रेजीदां होकर कहें तो बहुत UNDERRATED. इसलिए अगर आपका स्मार्टफोन e-Sim सपोर्ट करता है तो बिना देरी के इसका इस्तेमाल करें. आजकल तो ये घर से ही एक्टिव हो जाती है. e-Sim कितनी सेफ है, उसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि Apple ने अमेरिका के iPhone में फिजिकल सिम का ऑप्शन ही बंद कर दिया है दो साल पहले.

e-Sim
e-Sim

बाकी, सबसे जरूरी. सावधान रहें. 

वीडियो: ट्रॉफी जीतने के बाद बोले कोहली 'आज मैं बच्चे की तरह सोउंगा'

Advertisement