The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Elon Musk’s first brain chip patient is playing Mario Kart and planning to start a business

Elon Musk की चिप ने बदल दी ज़िंदगी, व्हीलचेयर पर बैठा शख्स बना ‘Cyborg’

Noland Arbaugh अपने ऑपरेशन के 18 महीने बाद अब वीडियो गेम खेल रहे हैं. सामने रखी टीवी को चालू बंद कर रहे हैं. यहां तक कि अपना बिजनेस भी करने का सोचने लगे हैं. ये सब हो रहा है उनकी खोपड़ी में फिट चिप की मदद से.

Advertisement
Elon Musk’s first brain chip patient is playing Mario Kart and planning to start a business
मस्क की चिप वाकई में कमाल कर रही है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
26 अगस्त 2025 (Updated: 26 अगस्त 2025, 10:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरबपति कारोबारी और Tesla के मालिक Elon Musk चर्चा में बने ही रहते हैं. आजकल Apple और OpenAI को अदालत में घसीटने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मगर जिस बात पर उनकी चर्चा होनी चाहिए, उस पर चर्चा थोड़ी कम होती है. खुद मस्क इसकी चर्चा कम करते हैं क्योंकि उनको भी पता है कि एक बार जो ये प्रयोग सफल हो गया तो फिर इसकी चर्चा कभी खत्म नहीं होगी. बेकार की तुकबंदी हमनें अपनी स्टोरी का मीटर बिठाने के लिए की. अब चर्चा उस कारनामे की जो एलन मस्क की सबसे बड़ी ताकत है.

चर्चा Noland Arbaugh की करेंगे जो अपने ऑपरेशन के 18 महीने बाद अब वीडियो गेम खेल रहे हैं. सामने रखी टीवी को चालू बंद कर रहे हैं. यहां तक कि अपना बिजनेस भी करने का सोचने लगे हैं. ये सब हो रहा है उनकी खोपड़ी में फिट चिप की मदद से.

Neuralink का कमाल दिखने लगा है

एक्स के बॉस मस्क की कंपनी Neuralink ने साल 2024 में अपनी पहली चिप Noland Arbaugh की खोपड़ी में ड्रिल करके फिट की थी. नॉलण्ड साल 2016 में हुए एक एक्सीडेंट के बाद से ही अपने सारे सेंस खो चुके थे. कंधों के नीचे के पूरे शरीर ने काम करना बंद कर दिया था. मगर आज चिप फिट होने के 18 महीने बाद वो भले व्हील चेयर पर हैं मगर कई सारे काम खुद से कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: …और स्मार्टफोन किसी काम के नहीं रह जाएंगे? वाकई में!

ये सब हो रहा है उनके दिमाग में फिट चिप की मदद से जिसने उनके दिमाग के 1000 से ज्यादा एलेक्ट्रोड को आपस में कनेक्ट कर दिया है. चिप में एक स्पेशल किस्म का इंटरफ़ेस है जिसे BCI (Brain Computer interface) कहा जाता है. इसकी मदद से रोजमर्रा के कई काम कर पा रहे हैं. नॉलण्ड का दिमाग जो सोचता है, उसे ये चिप एक संदेश में बदलकर संबंधित प्रोडक्ट को भेज देती है और फिर वो उस संदेश के मुताबिक काम करने लगता है. नॉलण्ड चिप को दिन में तकरीबन 10 घंटे इस्तेमाल करते हैं और इसकी मदद से अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं.   

Neuralink
Neuralink 

 आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Neuralink मस्क के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है. इसकी मदद से मस्क उन लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं जो एक्सीडेंट या किसी दुर्घटना की वजह से अपने शरीर पर नियंत्रण खो चुके हैं. लैब में सालों के टेस्ट के बाद उनकी चिप Noland Arbaugh को लगाई गई थी. Noland Arbaugh कहते हैं, 

तकनीकी तौर पर मैं एक Cyborg हूं जिसे एक मशीन ने फिर से खड़ा किया है. लेकिन मन से मैं खुद को एक आम आदमी ही समझता हूं.

Noland को हमारी तरह से अच्छे स्वास्थ की शुभकामना. मस्क अपना असली काम बखूबी कर रहे हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: भारत में सबसे खास आदमी को क्यों भेज रहे डॉनल्ड ट्रंप? पाकिस्तान का भी जिम्मा दिया

Advertisement