The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • earn money from poop quality stool donor network US based company

'अच्छी' पॉटी करते हैं तो साल के डेढ़ करोड़ कमाएंगे! गप नहीं है, मजाक नहीं है

काम भी नेक है जिसे करने का पैसा भी खूब मिलेगा.

Advertisement
earn money from quality stool donor network
पॉटी से कमा सकते हैं करोड़ों. (सांकेतिक तस्वीरें: Pexels.com और Unsplash.com)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 अप्रैल 2023 (Updated: 11 अप्रैल 2023, 05:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पॉटी के बारे में बात करने पर सिर्फ घिन आती है. लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आपकी पॉटी आपको लाखों कमाने का मौका दे सकती है तो. आप कहोगे कोरी गप मारना बंद करो, ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन यकीन मानिए ऐसा हो सकता है और वो भी लीगल तरीके से. बस कमाई के लिए कुछ टेस्ट देने पड़ेंगे. आपको नहीं, आपकी पॉटी को. अगर पॉटी हुई अच्छी और टेस्ट में पास हुई तो मोटी कमाई होगी. कैसे होगा, कौन करेगा, वो हम आपको बताते हैं.

पॉटी अच्छी कैसे हो सकती है?

एक कहावत है, जहर को जहर काटता है. वैसे ही अच्छी पॉटी, खराब पेट को काटेगी. आगे बढ़ने से पहले जरा पॉटी का विज्ञान समझते हैं. दरअसल पॉटी में अच्छे और बुरे किस्म के बैक्टीरिया होते हैं. बुरे बैक्टीरिया पर क्या बात करना, अच्छे वाले पर चर्चा करते हैं. पूरी दुनिया में सिर्फ 0.1 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनका पेट एकदम साफ होता है. मतलब कोई बीमारी नहीं, कोई बदबू नहीं. ऐसे ही दुर्लभ लोगों को खोज रही है एक अमेरिकी कंपनी. नाम है Human Microbes.

आखिर अच्छी पॉटी का करेगी क्या?

ह्यूमन माइक्रोब्स इंसानी बीमारियों के माकूल इलाज पर काम कर रही है. कंपनी का मूल उद्देश्य FMT (Fecal Microbiota Transplants) प्रोसेस का इस्तेमाल करके लोगों की जान बचाना है. फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लांट को स्टूल ट्रांसप्लांट भी कहा जाता है. आसान भाषा में कहें तो एक स्वस्थ व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फेकल बैक्टीरिया और अन्य रोगाणुओं को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया. कंपनी का कहना है कि इस प्रक्रिया से ना सिर्फ पेट से जुड़ी कई बीमारियों का इलाज हो सकता है, बल्कि डायबिटीज जैसी दूसरी गंभीर बीमारियों का ट्रीटमेंट भी संभव है.

आप कहोगे बात तो मोटी कमाई की थी, तो ये इलाज-विलाज कहां से आ गया. बताते हैं.

आपकी पॉटी से मिलेंगे करोड़ों?

2020 में बनी इस कंपनी को तलाश है अच्छे बैक्टीरिया वाले 0.1 प्रतिशत लोगों की. ह्यूमन माइक्रोब्स ने अपनी वेबसाइट पर बाकायदा इसके लिए डोनर प्रोग्राम चलाया हुआ है. जो पूरी दुनिया के लिए ओपन है. अभी तक 26 हजार लोगों के सैंपल चेक हो चुके है, लेकिन कंपनी की तलाश जारी है. अगर आपको अपने पेट के पूरी तरह साफ होने का यकीन है तो प्लेटफॉर्म आप ही के लिए है.

आपको कंपनी की वेबसाइट पर अप्लाई करना है. 6 महीने के प्रोसेस के बाद अगर आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपकी बल्ले-बल्ले. पॉटी के हर सैंपल के लिए आपको 500 डॉलर मतलब 41 हजार रुपये मिलेंगे. कंपनी हर दिन आपसे सैंपल लेगी. सालभर की कमाई का गणित आप खुद लगा लो.

आगे क्या, अगर आपको रोज bowel movement का अनुभव होता है तो इस वेबसाइट पर ट्राई मारने में कोई गुरेज नहीं है. 

वीडियो: थोड़े से पैसों में बड़े-बड़े कोर्स करवा रही है स्वयं नाम की सरकारी वेबसाइट, सर्टिफिकेट भी मिलेगा

Advertisement