दा विंची की मोनालिसा को बना दिया दुल्हन, DU छात्रा की कलाकारी वायरल
Delhi University की स्टूडेंट Rashi Pandey ने फ़ेमस इतालवी आर्टिस्ट Leonardo da Vinci की आइकॉनिक पेंटिंग Mona Lisa का इंडियन वर्जन बना डाला. लहंगे और दुपट्टे के साथ माथे पर मांग टीका वाला ये वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मगर नाम को लेकर गरारी फंस गई.
Artificial Intelligence मतलब AI अभी ढंग से भी नहीं आई है. मतलब अभी तो जुम्मा-जुम्मा दो साल ही हुए हैं और इसका असल इस्तेमाल वहां हुआ ही नहीं जहां होना चाहिए. मसलन हेल्थ सेक्टर में लेकिन इंडियंस ने इसका भरपल्ले इस्तेमाल स्टार्ट कर दिया है. कोई ईमेल लिखवा रहा है तो कोई अपना रिज्यूम बनवा रहा है. कोई मुंबई में बर्फ के फ़ोटो बना रहा तो कोई पुरानी दिल्ली को AI के ज़रिए दिखा रहा. ऐसा ही एक और कारनामा कर डाला Delhi University की एक छात्रा ने. Rashi Pandey नाम की स्टूडेंट ने AI के ज़रिए देसी Mona Lisa बना डाली है.
आप एकदम सही पढ़े हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट राशि पांडे ने फ़ेमस इतालवी आर्टिस्ट Leonardo da Vinci की आइकॉनिक पेंटिंग Mona Lisa का इंडियन वर्जन बना डाला. इंडियन वर्जन बना और बनते ही सोशल मीडिया विशेषकर एक्स पर वायरल हो गया. मीमवीरों ने इस क्रिएटिविटी की खूब मौज ली.
देसी मोनिशा या कहें Mona Lisaसबसे पहले आप जरा Artificial Intelligence से बनी मोना जी को देखिए. इंडियन अवतार है तो दुपट्टे के साथ लहंगा पहना हुआ है. कानों में झुमके भी हैं और माथे पर मांग टीका भी पहना हुआ है. गले में भारी सा नेकलेस भी है जो इसे पूरी तरह से देसी बना रहा है. भई Rashi Pandey को इतना शानदार प्रॉम्ट देने के लिए बधाई. क्योंकि AI तभी शानदार काम करता है जब उसको सही तरीक़े से इनपुट मतलब प्रॉम्ट मिले. राशि ने Mona Lisa बना तो ली मगर नाम में उनकी गरारी फंस गई. इसके लिए उन्होंने एक्स पर यूजर्स से सलाह मांगी और फिर इंटरनेट बौरा गया.
ये भी पढ़ें: जिस गाड़ी को आप SUV समझ खरीद लाए हैं, असल में वो तो...
नाम में क्या रखा हैराशि के एक्स पोस्ट पर लोगों ने बड़े दिलचस्प नाम सुझाए. The Educated Moron ने लिखा,
Monali from Rajasthan. Monali Sa माने मोनालीसा हो गई ‘मोनाली सा’
Gopesh Khetan ने मोना पांडे नाम सुझा दिया
राशि ने एक्स के AI Grok का इस्तेमाल करके इस तस्वीर को बनाया है. तस्वीर पर अभी तक सवा लाख से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. वैसे आप इस देसी Mona Lisa का क्या नाम रखना चाहेंगे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अजमेर शरीफ पर जानकारों ने क्या बताया? शिवलिंग से जुड़ा एक और केस