The Lallantop
Advertisement

Delhi Police ने आमलोगों को एक चिट्ठी लिखी, मौज टेक कंपनियों की हो गई!

Delhi Police ने World Music Day के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटर लिखा. इसके बाद शायद Apple समेत कई टेक कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के प्रचार की भी जरूरत नहीं पड़े. दिल्ली पुलिस ने रचनात्मकता प्रो मैक्स का बढ़िया नमूना दिखाया है इस पोस्ट में.

Advertisement
Delhi Police Instagram post will delight tech companies: apple, mivi, boat realme
दिल्ली पुलिस का टेक कंपनियों को लेटर
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 08:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Delhi Police (दिल्ली पुलिस) के सोशल मीडिया अकाउंट को किसी परिचय की कोई जरूरत नहीं. एक्स से लेकर इंस्टा पर उनके पोस्ट जब तब नजर आ ही जाते हैं. मौका चाहे कोई भी हो, दिल्ली पुलिस अपने सोशल मीडिया हैन्डल से बड़े दिलचस्प पोस्ट करती है. साइबर अपराधों पर तो उसके पोस्ट वाकई आंखे खोल देने वाले होते हैं. यही दिल्ली पुलिस फिर एक दिलचस्प पोस्ट लेकर आई है.

इस पोस्ट की एक और खास बात है. इसके बाद Apple समेत दूसरी टेक कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के प्रचार की भी शायद जरूरत नहीं पड़े. दिल्ली पुलिस World Music Day के दिन रचनात्मकता प्रो मैक्स का बढ़िया नमूना दिखाया है इस पोस्ट में. सबसे पहले तो आप पोस्ट ही देख लीजिए.

You are the ‘Apple’ of our eye but sometimes in a ‘Noise’ atmosphere, behave like a silent ‘Boat’ on water and act like a ‘Realme’ buddy, control your ‘beats’. Use a helmet on your ‘Skulcandy’ and go when the ‘Mivi’ is green then ‘Jbl’ will appreciate your act.

दिल्ली पुलिस का इंस्टा अकाउंट
दिल्ली पुलिस का इंस्टा अकाउंट 

माने तुम तो आंखों में बसते हो मगर कभी-कभी शोरगुल में एक शांत नाव के जैसे बर्ताव किया करो और अपने सबसे अच्छे दोस्त जैसे रहा करो. अपनी बीट पर कंट्रोल रखो. हमेशा हेलमेट पहनो और लाइट ग्रीन होने पर ही आगे बढ़ो. दुनिया तभी आपकी तारीफ करेगी.

आपके सब पासवर्ड जल्दी ही डिलीट हो जाएंगे, काम करेगी सिर्फ Passkeys, लेकिन ये है क्या?

मतलब दिल्ली पुलिस ने वही कहा जो वो हमेशा कहती है. ट्रैफिक नियमों के पालन से लेकर हेलमेट पहनने को लेकर वो कई बार चेता चुकी. मगर इस बार भाषा एकदम टेक वाली. म्यूजिक और हेडफोन कि तमाम कंपनियों को इसमें और शामिल कर लिया. कंपनियां तो मुफ़्त में मिले इस प्रमोशन से गुलगुला गई होंगी. जाहिर सी बात है कि इस पोस्ट के कॉमेंट्स भी खुशनुमा ही होंगे.  

Yatika Krishna ने लिखा,

 दिल्ली पुलिस तो हर दिन रचनात्मक हो रही है

रणवीर कुमार सिंह ने लिखा, 

पहले मुझे लगा कि कोई मीम पेज है मगर बाद में पता चला कि किस अकाउंट से है

हमें भी ये तरीका बहुत पसंद आया. अरे भाई हम भी तो लगातार साइबर अपराध पर बात करते हैं. ट्रैफिक नियमों को लेकर भी आपको आगाह करते रहते हैं. रही बात टेक कंपनियों की तो उससे तो अपना खास नाता है.  

वीडियो: अमेरिकी हमले से भड़का Iran, इजरायल पर किए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement