The Lallantop
Advertisement

घुम्मी-घुम्मी करने गए थे, नेट भी घुम्मी करने लगा, फिर 1 करोड़ का बिल आ गया!

स्विट्जरलैंड घुम्मी-घुम्मी करने गए एक महानुभाव का मोबाइल बिल 1.19 करोड़ रुपये आया है. इतना ही नहीं मोबाइल कंपनी ने भी इसको एकदम सही बताया है. कंपनी के मुताबिक यूजर ने इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान जमकर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया. सवाल कि फिर हुआ क्या. वही तो कहानी है गुरु.

Advertisement
Rene Remund and his wife-residents of Florida in United States- visited Switzerland in September 2023 and before leaving, Remund visited a T-Mobile store to share his travel plan and was told to not worry about the charges.
1 करोड़ का फोन बिल आया रे बाबा.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 अप्रैल 2024 (Updated: 22 अप्रैल 2024, 19:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछली बार आपने अपने मोबाइल का कितना बिल पे किया था? 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये या हद से हद 1499 रुपये. इससे ज्यादा होने के चांस तकरीबन नहीं के बराबर हैं. क्योंकि हमारे देश में मोबाइल प्लान काफी किफायती हैं. 500 रुपये से कम में महीने भर के लिए 75 जीबी डेटा, अनलिमेटेड कॉलिंग और SMS का प्रबंध हो जाता है. मगर कल्पना कीजिए कि फोन का बिल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा आए तो! पता है आप कहोगे भईया क्यों पुरानी कहानी फिर बता रहे. पता है हमें कि विराट कोहली का बिल एक बार ऐसा ही कुछ आया था.

अरे भाईयो और बहनो, हम कोई पुरानी कहानी नहीं बता रहे. ऐसा अभी हाल ही में हुआ है. एक महानुभाव का मोबाइल बिल 1.14 करोड़ रुपये आया है. इतना ही नहीं, मोबाइल कंपनी ने भी इसको एकदम सही बताया है. अब तो मान लिए होंगे. सवाल है कि ऐसा हुआ क्या. वही तो नई कहानी है.

घुम्मी-घुम्मी करते बिल घूम गया

वाकया पेश आया है अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले 71 साल के रेन रेमंड के साथ. रेन रेमंड अपनी पत्नी लिंडा के साथ स्विट्जरलैंड घूमने गए थे. घूम-घाम कर जब वापस लौटे तो पता चला मोबाइल का बिल 143,442.74 अमेरिकी डॉलर आया है. इंडियन करेंसी में 1.19 करोड़ रुपये. रेमंड अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी T-Mobile के 30 साल पुराने कस्टमर हैं.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में ग्रीन स्क्रीन की दिक्कत है तो ये कंपनी फ्री में स्क्रीन बदल रही है, बस इतना करना है

उनको लगा कुछ गड़बड़ है तो कस्टमर केयर को फोन घुमा दिया. पता चला बिल एकदम सही है. रेमंड बाबू ने स्विट्जरलैंड में भर पल्ले इंटरनेट का इस्तेमाल किया. कुल 9.5 GB डेटा उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान फूंक डाला. औसतन 5 लाख रुपये रोज.

सांकेतिक तस्वीर

अब देखने में भले ये बहुत कम लगे मगर ये GB वो वाला GB नहीं जो आमतौर पर हमें पता होता है. इस जीबी में दोनों अक्षर कैपिटल. मतलब gigabyte. हम अक्सर इस्तेमाल करते हैं Gb मतलब gigabit. ये जो कैपिटल B है वो छोटे वाले का आठ गुणा होता है. माने कि 9.5 में आठ का गुणा तो हुआ 76Gb. इसके साथ इंटरनेशनल रोमिंग के चार्जेस भी जोड़ लीजिए. ये बहुत ज्यादा होते हैं. नतीजा एक करोड़ का बिल. वैसे रेमंड के मुताबिक, यात्रा से पहले जब उन्होंने अपने ट्रेवल एजेंट से मोबाइल प्लान के बारे में पूछा था तो उसने बताया था कि इसमें डेटा प्लान भी जुड़ा हुआ है.

बहरहाल, कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं माना. इत्ता बड़ा बिल तो चर्चा सोशल मीडिया पर होना लाजमी थी. खबर के मुताबिक सोशल मीडिया में बात होने के बाद T-Mobile ने रेमंड का पैसा वापस करने की बात कही है.

आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए विदेश यात्रा से पहले किसी एजेंट से नहीं बल्कि सीधे टेलिकॉम कंपनी से बतिया लें.  

वीडियो: आदित्य नारायण ने फेंका था फैन का मोबाइल, अब इवेंट मैनेजर ने क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement