The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Call History Of Any Number: get anyone call history with few steps, its a scam

किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री हाजिर! ये ऐप सचमुच ऐसा करता है क्या?

गूगल प्ले स्टोर पर आपको बस कॉल हिस्ट्री ऐप सर्च करना होगा. Call History Of Any Number, Call History Finder जैसे नाम से भी आपको कई ऐप मिल जाएंगे. इसके बाद आपको जिस नंबर का इतिहास निकालना है, उसको इंटर कीजिए. स्क्रीन पर आपके सामने कॉल, एसएमएस और व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement
Call History Of Any Number
कॉल हिस्ट्री वाला ऐप
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 नवंबर 2025 (Published: 08:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी की भी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं. किसी की भी मतलब किसी की भी. कॉल हिस्ट्री के साथ आप WhatsApp चैट और एसएमएस डिटेल्स भी निकाल सकते हैं. जिस नंबर का भी ‘इतिहास-भूगोल’ आपको निकालना है, बस उसका मोबाइल  नंबर आपको इस ऐप में इंटर करना होगा. इसके बाद सब आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. इतना ही नहीं आप इस हिस्ट्री को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. पूरा डिटेल बताएंगे मगर एक निवेदन है. पूरे स्टेप पढ़े बिना ऐप का इस्तेमाल मत करना.

कॉल हिस्ट्री ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर आपको बस कॉल हिस्ट्री ऐप सर्च करना होगा. Call History Of Any Number, Call History Finder जैसे नाम से भी आपको कई ऐप मिल जाएंगे. इसके बाद आपको जिस नंबर का इतिहास निकालना है, उसको इंटर कीजिए. स्क्रीन पर आपके सामने कॉल, एसएमएस और व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.

आप चाहें तो तीनों एक साथ या तीनों को अलग-अलग डाउनलोड कर सकते हैं. आगे बढ़ने पर आपको प्रीमियम में अपग्रेड करने का विकल्प दिखेगा. 6 महीने के 499 रुपये, 3 महीने के 399 और 1 महीने के लगेंगे 149 रुपये. आपको लगेगा कि 149 रुपये वाला प्लान लेकर देखते हैं. मत देखिए क्योंकि पेमेंट होते ही कुछ नहीं मिलेगा. ये बेवकूफ बनाने का नया तरीका है. स्कैम का नया इसटाइल है. दुखद ये है कि ऐसे ऐप्स के लाखों में डाउनलोड हैं मतलब कई लोग इनके झांसे में आ चुके होंगे.

Call History Of Any Number
Call History Of Any Number

बता दें कि आपके 149 रुपये जाएंगे और हाथ में कुछ नहीं आएगा. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स की भरमार है. गूगल कब इनको ऐप स्टोर से हटाएगा, वो अभी तक साफ नहीं मगर एक बात साफ है. बिना किसी सरकारी एजेंसी के दखल के किसी भी पर्सन की कॉल हिस्ट्री निकालना संभव नहीं है. सरकारी एजेंसी को भी इसके लिए कागज पत्री की प्रोसेस को पूरा करना होता है.

अगर आपको किसी की कॉल हिस्ट्री चाहिए तो आपको जाना होगा कोर्ट. वहां कोर्ट को बताना होगा कि क्यों चाहिए. अब जो आपके तर्कों से कोर्ट सहमत हुआ तो वो टेलिकॉम कंपनी को आदेश देगा. ऐसे किसी ऐप से कुछ नहीं मिलेगा सिवाय अफसोस के. वैसे जो आपने हमारी कही नहीं मानी और आप बिना पूरे स्टेप पढ़े प्रीमियम प्लान का पैसा दे दिए हैं तो अफसोस ही कीजिए. हमने तो पहले ही कहा था. पूरे स्टेप जान लेना.

बचकर रहिए.

वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?

Advertisement

Advertisement

()