The Lallantop
Advertisement

बुलडोजर का खानदान बहुत बड़ा है, JCB जैसे और भी रिश्तेदारों को जान लीजिए

Bulldozer पर भले सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ गया हो. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरे 'परिवार' पर ब्रेक लग गया है. पता है-पता है इतना पढ़कर आप कहोगे कि बुलडोजर का परिवार भी है. होता है. होता है जनाब. चाचा-भतीजा, मामा-भांजा, नाती-पोते, सब होते हैं. कमाल की बात ये है कि सब आपके आस-पास ही रेंगते रहते हैं.

Advertisement
Bulldozer: A heavy construction machine with a yellow color has a large family
Bulldozer के रिश्तेदार
pic
सूर्यकांत मिश्रा
14 नवंबर 2024 (Updated: 14 नवंबर 2024, 14:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bulldozer शब्द पिछले कुछ महीनों में खूब इस्तेमाल हुआ है. आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी इसे अपने ‘word of year’ में शामिल कर ले. सोशल मीडिया ट्रेंड, हैशटैग से लेकर परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन बनाने के लिए बुलडोजर शब्द भरपल्ले इस्तेमाल हुआ. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद काफ़ी कुछ बदल गया है. कोर्ट की तरफ से कहा गया कि अधिकारी अदालत की तरह काम नहीं कर सकते और प्रशासन जज नहीं बन सकता. कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर एक्शन पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता. माने कि बुलडोजर पर फ़िलहाल के लिए 'ब्रेक' जैसा कुछ लग गया है.

लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि पूरा 'परिवार' ही ब्रेक (छुट्टी) पर चला गया है. पता है-पता है इतना पढ़कर आप कहोगे कि बुलडोजर का परिवार भी है होता है. होता है जनाब. चाचा-भतीजा, मामा-भांजा, नाती-पोते, सब होते हैं. कमाल की बात ये है कि सब आपके आस-पास ही रेंगते रहते हैं. सबसे राब्ता करते लेकिन पहले बुलडोजर का dossier खोल लेते हैं.

कहां से आया बुलडोजर

आज की तारीख़ में भले बुलडोजर शब्द का मतलब एक भारी-भरकम मशीन से होता है जो बेहद शक्तिशाली होती है और कंस्ट्रक्शन में काम आती है. मगर इस शब्द की उत्पत्ति का कंस्ट्रक्शन से कोई कनेक्शन है ही नहीं. दरअसल इस शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल 1876 में अमेरिकी चुनाव में हुआ था.  सिविल वार के होने वाला ये चुनाव बहुत ख़ास था. दो अहम बदलाव इस चुनाव से लागू होने वाले थे. पहला तब के अमेरिकी प्रेसिडेंट Ulysses S. Grant को तीसरी बार चुनाव लड़ने से रोका गया. ये नियम आज भी जारी है. इसके साथ इस चुनाव में African-American को वोट करने का भी अधिकार भी मिला था.

ब्लैक अमेरिकन को वोट के अधिकार के लिए और उनके साथ होने वाले भेदभाव और हिंसा को रोकने के लिए साल 1870 में ही तीन क़ानून लाए गए थे. लेकिन गोरे लोगों को ये बर्दास्त नहीं था. नतीजतन उस चुनाव में भी खूब हिंसा हुई. ब्लैक अमेरिकन की आवाज को दबाया गया. उसी दौरान जन्म हुआ bulldoser शब्द का. इसे “a dose fit for a bull” or “a dose of the bull” भी कहा गया. dose मतलब खुराक और Bull मतलब ब्लैक अमेरिकन की शारीरिक ताक़त. एक किस्म से कहें तो उनको मजा चखाने के लिए ये शब्द चलन में आया. यही bulldoser शब्द आगे चलकर Bulldozer बना.

कौन बनाया Bulldozer

बुलडोजर किसने बनाया, इसको लेकर कोई साफ़ जानकारी नहीं है. 1800 से लेकर 1904 तक कई सारी मशीनें बनीं. जो आज के बुलडोजर जैसी दिखती थीं. 1904 में एक ऑस्ट्रेलियन Benjamin Holt ने अपने ट्रैक्टर के लिए ऐसी ही एक मशीन बनाई थी, जिसमें ब्लेड लगी थी. उसी समय इंग्लैंड की Hornsby कंपनी भी ऐसे ही प्रोडक्ट पर काम कर रही थी. 1923 में अमेरिकी किसान James Cummings और J. Earl McLeod ने ऐसी ही एक मशीन के लिए U.S. patent दाखिल किया. कुछ सालों बाद यानी 1945 में Caterpillar कंपनी ने ऐसा ही एक ट्रैक्टर पेश किया जिसमें ब्लेड लगी थीं और वो काफ़ी बड़े काम कर सकता था. इसे dozer ब्लेड कहते थे. क्योंकि इसी ताक़त किसी बुल मतलब बैल जैसी थी तो हल्लू-हल्लू ऐसी बड़ी मशीनों में बुलडोजर नाम जुड़ गया.  

Bulldozer
Bulldozer
कुनबे में कौन-कौन

ऐसी कोई भी मशीन जिसमें स्पीड भले नहीं होती मतलब हौले-हौले चलती है. अंग्रेजी में कहें तो crawl करती है, उसे बुलडोजर का रिश्तेदार मान सकते हैं. ऐसी ताक़तवर मशीनें खुदाई से लेकर लेवलिंग करने और भारी से भारी सामान उठाने में काम आती हैं. बुलडोजर की रिश्तेदारी कंस्ट्रक्शन, खेती, फॉरेस्ट्री और खनन तक फैली हुई है. कंस्ट्रक्शन से स्टार्ट करते हैं.

# Excavator, Back Hoe, Motor Grader, Wheeled Tractor Scraper, Loader, Telehandler, Feller Buncher से लेकर लिस्ट बहुतई लंबी है. सब के बारे में बताने बैठे तो दिमाग़ पर बुलडोजर चल जाएगा इसलिए कुछ की बात करते हैं. जैसे Excavator जो हॉलीवुड की ट्रांसफॉर्मर फ़िल्म जैसा दिखता है. विशालकाय मशीन जो जिसमें टैंक वाले चक्के लगे होते हैं. खुदाई के काम आती है लेकिन आम खुदाई नहीं बल्कि मैटर जहां बड़े होते हैं, Excavator वहां खड़े होते हैं वाली खुदाई के लिए. हाइड्रोलिक सिलेंडर के दम पर काम करने वाली इस मशीन की ताकत का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि ये एक बार में 73890 किलोग्राम वजन उठा सकती है. मतलब एक बार में 12-14 हाथियों को उठाकर इधर से उधर कर दे.

Bulldozer
Excavator,

ऐसे ही एक और मशीन है Feller Buncher जो बड़े-बड़े पेड़ इधर से उधर करती है. इस मशीन के मुहाने पर दो बड़े-बड़े जबड़े होते हैं. जो बड़े से बड़े पेड़ को पल भर में जड़ से जुदा कर सकते हैं.

Bulldozer
Feller Buncher

# Tractor, Combine harvesters, seed drill, Forklifts वगैरा-वगैरा. यहां भी कुनबा बहुत बड़ा है जिसकी शुरुआत ट्रैक्टर से होती है. ट्रैक्टर काफ़ी ताक़तवर मशीन है ये आपने पता ही होगा. लेकिन ये सिर्फ़ किसानी में काम नहीं आता बल्कि रोड और कीचड़ में भी अपना जौहर दिखाता है. विशेषकर कीचड़ में फंसी गाड़ियों को निकालने में. देश में कई घाट ऐसे हैं जहां बड़े-बड़े ट्रक अपना दम खो देते हैं, वहां बाकायदा पैसे लेकर ट्रैक्टर की मदद से उनको रास्ता दिखाया जाता है. ऐसे ही है Forklifts जो हर जगह काम आती है. एकदम बैल के जैसे सिर नीचे किया, अपनी ब्लेड से ताक़त लगाई और सामान इधर से उधर धर दिया.

Bulldozer
Forklifts

बुलडोजर की रिश्तेदारी का सबसे बेशर्म सदस्य है jackhammer. बेशर्म इसलिए क्योंकि कितना भी चिल्ला लीजिए, कुछ भी कर लीजिए. ये रुकता नहीं और दनादन वार करता जाता है. jackhammer कई साइज में आते हैं. मसलन हैंडी वाला जो एक इंसान हाथ में ले सकता है और एक बहुत बड़ा वाला जो बड़े टायरों वाली मशीन में फिट होता है. दीवार तोड़नी हो या फिर किसी खदान में बड़ा सा पत्थर. ये स्टार्ट हुआ तो तोड़ा-फोड़ी करके ही बंद होता है.

Bulldozer
jackhammer

अब जैसे बुल मतलब बैल की ताक़त कम नहीं होती वैसे ही बुलडोजर के रिश्तेदार भी कम नहीं होते जैसे जेसीबी. फ़िलहाल के लिए अपनी कार्रवाई यहीं खत्म करते हैं.      

वीडियो: 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर भाजपा में अलग-अलग सुर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement