The Lallantop
Advertisement

BSNL 5G सर्विस लॉन्च, नाम दमदार है, नेटवर्क कैसा होगा?

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने अपनी तेज गति की सर्विस का नाम THE BSNL Q-5G या Quantum 5G रखा है. कंपनी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसका पोस्ट शेयर किया गया है.

Advertisement
BSNL launch Its 5G Service as Q 5G, Launches Quantum 5G FWA in Select Circles
BSNL 5G
pic
सूर्यकांत मिश्रा
18 जून 2025 (Published: 05:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेलिकॉम सेक्टर का कंपटीशन बढ़ गया है. जियो, एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों को नई चुनौती मिलने वाली है. आखिरकार सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की 5G सर्विस लॉन्च (BSNL launch Its 5G Service as Q 5G) हो गई है. Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने अपनी तेज गति की सर्विस का नाम THE BSNL Q-5G या Quantum 5G रखा है. कंपनी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी शेयर की गई है. 

BSNL ने कुछ दिनों पहले पब्लिक से 5G सर्विस का नाम रखने के सुझाव भी मांगे थे. पोस्ट में कंपनी ने लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है,

आपने इसे नाम दिया. हमने इसे संभव बनाया!

पेश है BSNL Q-5जी - Quantum 5जी.

आपके अविश्वसनीय समर्थन और उत्साही भागीदारी के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

बता दें कि पिछले साल जुलाई (2024) में देश की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान 20 से 22 फीसदी तक महंगे कर दिए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर अपना नंबर BSNL में पोर्ट करवाने का ट्रेंड खूब वायरल हुआ था. BSNL की 5G सर्विस की भी खूब डिमांड होने लगी थी.

अब आंकड़ा तो नहीं है कि कितने लोगों ने अपना नंबर पोर्ट करवाया, मगर कुछ महीने बाद जो हुआ उसने कुछ संकेत जरूर दिए. 

दरअसल इसी साल फरवरी में BSNL ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजों की घोषणा की. पता चला इस तिमाही में सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने 262 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया है. 17 साल बाद BSNL को फ़ायदा हुआ था. इसके पहले ऐसा साल 2007 में हुआ था.  

BSNL को 17 साल बाद हुआ प्रॉफिट, क्या कंपनी के अच्छे दिन आने वाले हैं?

माने कह सकते हैं कि सरकारी कंपनी का नेटवर्क 'वर्क' कर रहा है. और अब 5G सर्विस भी लॉन्च हो गई है तो यूजर्स सस्ते मोबाइल प्लान कि उम्मीद भी कर ही सकते हैं. हालांकि अभी भी BSNL के नेटवर्क को लेकर लोगों को काफी शिकायतें हैं.

BSNL हाईस्पीड डेटा नेटवर्क के साथ अपने 4G नेटवर्क को भी दुरुस्त करने का काम कर रहा है. कंपनी ने पिछले वर्ष करीब एक लाख 4जी टावर इंस्टॉल किए हैं, जिनमें से करीब 70,000 वर्तमान में एक्टिव हैं. दूरसंचार विभाग (DoT) जल्द ही BSNL के 4G रोलआउट के अगले चरण के लिए कैबिनेट की मंजूरी मांगेगा.

संचार राज्य मंत्री पेम्मासनी चंद्रशेखर ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा, “जरूरी 4G उपकरणों के साथ 100,000 टावर सफलतापूर्वक स्थापित करने के बाद, हम अन्य 100,000 टावरों को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करेंगे.”

वीडियो: PM Modi G7: पीएम नरेंद्र मोदी Canada के प्रधानमंत्री से मिले, निज्जर पर क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement