The Lallantop
Advertisement

कम पैसे में 5G स्मार्टफोन चाहिए? यहां आइए

5G स्मार्टफोन की बड़ी रेंज उपलब्ध है.

Advertisement
budget 5g smartphone in india
बजट में 5G स्मार्टफोन (सांकेतिक तस्वीर- Unsplash.com)
1 नवंबर 2022 (Updated: 1 नवंबर 2022, 16:16 IST)
Updated: 1 नवंबर 2022 16:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

5G देश में स्टार्ट हो गया है. मतलब बढ़िया स्पीड की गारंटी हो गई है. यूट्यूब देखते समय अब बफरिंग नहीं होगी. बोले तो गोल-गोल वाला चकरा नहीं घूमेगा. पसंदीदा ऐप सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा. वीडियो कॉल में मौज आने लगेगी. कहने का मतलब ये 5G पुराण तो बहुत बड़ी है. लेकिन एक सवाल है. ये 5G आखिर चलेगा किस डिवाइस पर? इस सवाल से एक और सवाल पैदा होता है. कि 5G चलेगा तो जेब ज्यादा खाली तो नहीं होगी? चिंता जितनी आपकी, उतनी हमारी भी. इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे ही बजट वाले 5G रेडी स्मार्टफोन.

Samsung Galaxy M13 5G

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. प्रोसेसर है मीडिया टेक MT6833 Dimensity 700. फोटो खींचने के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल और सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. ताकत देने के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित सैमसंग One UI Core 4 पर काम करता है. कीमत हाल फिलहाल में 13999 रुपये है.

सैमसंग (image-Amazon)
Realme 9i 5G

एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 यूजर इंटरफेस पर चलने वाले Realme 9i 5G में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलेगी. रिफ्रेश रेट मिलेगा 90 हर्ट्ज. रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फ़ी के दीवानों के लिए फ्रन्ट में है 8 मेगापिक्सल. बात करें प्रोसेसर की तो ये चलता है ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6833P Dimensity 810 पर. 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ बैटरी लगी है 5000mAh की. दाम आपको चुकाना पड़ेंगे 16999 रुपये.

रियलमी (image-Amazon)
Poco M4 5G

90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको मिलेगा 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन है 1080x2400 पिक्सल. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसमें लगा हुआ है ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6833 Dimensity 700  प्रोसेसर. 2 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा आपको. फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसे 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. 15999 रुपये में इसको खरीदा जा सकता है.

पोको (image-Amazon)
Motorola Moto G51 5G

स्टॉक एंड्रॉयड के अनुभव और स्नैपड्रेगन 480 प्लस प्रोसेसर के साथ आता है मोटोरोला. 6.8 इंच का डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट. धूल और पानी से बचाने के लिए IP52 रेटिंग. बड़ी बैटरी के साथ इसको 14949 रुपये में खरीदा जा सकता है. 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है.

मोटोरोला (image-Amazon)
Xiaomi Redmi Note 11T 5G

देश के स्मार्टफोन मार्केट की नंबर वन कंपनी की तरफ से आने वाला ये 5G फोन 17999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

शाओमी (image-Amazon)

5000 mAh की बैटरी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है तो Dimensity 810 प्रोसेसर भी है. 5G के अधिकतर बैंड भी सपोर्ट करता है. 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज भी मिलेगा. 

वीडियो: इन स्मार्टफोन में मिलेगी 5G की सुविधा

thumbnail

Advertisement

Advertisement