Apple Watch से जली कलाई, सैमसंग रिंग के साथ भी ऐसा हुआ था
Apple Watch पहने रखने से कलाई पर जलने का निशान बन रहा है. कुछ दिनों पहले ही सैमसंग की स्मार्टरिंग एक यूजर की उंगली में फंस गई थी. अंगूठी ऐसी फूली कि बेचारे को अस्पताल जाना पड़ा. निशान देखकर एक सवाल मन में टिक-टिक जरूर करेगा. क्या ये प्रोडक्ट सेफ नहीं हैं.

आजकल स्मार्ट वियरेबल्स के दिन अच्छे नहीं चल रहे. स्मार्ट वियरेबल्स मतलब स्मार्टवॉच और स्मार्टरिंग जैसे प्रोडक्ट. कुछ दिनों पहले ही सैमसंग की स्मार्टरिंग एक यूजर की उंगली में फंस गई थी. अंगूठी ऐसी फूली कि बेचारे को अस्पताल जाना पड़ा. हवाई जहाज में भी नहीं बैठने दिया गया उनको. अभी इस रिंग की सफरिंग खत्म नहीं हुई थी कि Apple Watch भी कुछ इसी दायरे में आ गई है. Apple Watch की वजह से कलाई पर गहरा निशान आ गया है. निशान देखकर एक सवाल मन में टिक-टिक जरूर करेगा. क्या ये प्रोडक्ट सेफ नहीं हैं.
सबसे पहले आप ये घड़ी देखिए. कलाई पर निशान के साथ पोस्ट किया है iDeviceHelp नाम के अकाउंट ने. टेक की दुनिया में इनको लोग जानते होंगे. इसी नाम से इनका यूट्यूब चैनल भी है जिसके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. जनाब एप्पल प्रोडक्ट के जबरा फैन भी हैं. पोस्ट की बानगी.
ये बहुत अजीब है. मैं सालों से Apple Watch पहन रहा हूं मगर पिछले कुछ हफ्तों से मैंने नोटिस किया है कि वॉच मेरी कलाई को जला रही है. किसी और के साथ भी ऐसा हो रहा है क्या?
तस्वीर में साफ दिखता है कि उनकी कलाई पर निशान है. पोस्ट में कई लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या वो जोर से घड़ी बांधते हैं. जवाब में उन्होंने बताता कि रात में वो वॉच के पट्टे को ढीला बांधते हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि घड़ी की बैटरी भी गरम नहीं हो रही है. फिर क्या हो रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि पसीने और नमी की वजह से ऐसा हो रहा है.

iDeviceHelp की पोस्ट में कई और लोगों ने ऐसे ही अनुभव साझा किए हैं. किसी ने अपनी कलाई के बारे में बताया है तो किसी ने दोस्त की. माने ऐसा लगता है कि वॉच को लगातार पहने रखने से कलाई में निशान आ रहे हैं. कई लोगों ने कलाई बदल-बदलकर वॉच पहनने की सलाह भी दी है. ठीक बात है लेकिन ऐसा करना थोड़ा दिक्कत देने वाला है. मतलब वॉच आमतौर पर उस कलाई में पहनी जाती है जो वर्किंग हैंड नहीं होता है. जैसे मैं लेफ्ट कलाई में पहनता हूं क्योंकि मैं राइट हैंड से काम करता हूं.

अगर राइट हैंड में पहन लूं तो कोफ्त होती है. खैर जो भी हो. एक सवाल तो उठ रहा है कि क्या स्किन से डारेक्ट टच वाले प्रोडक्ट को लगातार पहने रखना कितना सेफ है. कंपनियां तो लगातार डेटा मॉनिटरिंग की बात करती हैं तो अगर नहीं पहना तो फायदा नहीं. वैसे Apple Watch को संदेह का लाभ भी देना होगा क्योंकि ये कोई नया प्रोडक्ट नहीं है. 10 साल होने को आ गए हैं. इस पूरे वाकये पर एप्पल का रिएक्शन खबर लिखे जाने तक तो नहीं आया है.
वैसे हमारी सलाह होगी कि 24 घंटे मत ही पहने. हां वाकई आपको डिटेल में डेटा की जरूरत है. कोई मेडिकल कंडीशन है. एथलीट हैं तो अलग बात नहीं तो उतार कर धर दीजिए रात में. स्किन को सांस लेने दीजिए.
वीडियो: Bads of Bollywood के बाद आर्यन खान अगली कौन सी फिल्म बनाएंगे, Reddit पर लोगों के चर्चे