The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Apple team with Google on AI Siri search:iPhone 17 secret feature

Apple और Google को जय-वीरू बना देगा iPhone 17, इस पावरफुल फीचर लीक ने चौंका दिया

Apple और Google का जय-वीरू बनने का टेम आ गया है. इसकी वजह बना है Apple inteligence. कंपनी का AI कार्यक्रम अटका हुआ है. उसके वॉयस असिस्टेंट Siri की आवाज निकल ही नहीं रही है. ऐसे में अब गूगल ने कहा, अभी हम जिंदा हैं.

Advertisement
Apple और Google का जय-वीरू बनने का टेम आ गया है. इसकी वजह बना है Apple inteligence. कंपनी का AI कार्यक्रम अटका हुआ है. उसके वॉयस असिस्टेंट Siri की आवाज निकल ही नहीं रही है. ऐसे में अब गूगल ने कहा, अभी हम जिंदा हैं.
Apple-Google मिलकर कुछ बड़ा करने वाले हैं?
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 सितंबर 2025 (Updated: 5 सितंबर 2025, 11:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Apple और Google माने टेक जगत दो सबसे बड़ी कंपनियां. दोनों अपने-अपने इलाके के सरदार हैं मगर आपस में लड़ने का कोई मौका छोड़ते नहीं हैं. मार्केट में इनको frenemy (Friend+enemy) कहा जाता है. माने जब तक कोई मजबूरी नहीं हो, एक दूसरे के बिना काम चलने वाला नहीं तो तभी ये आपस में बतियाते हैं वरना फाइटिंग-फाइटिंग. इसमें भी मुफ्त में कोई काम नहीं करता. जैसे Apple अपने डिवाइस में क्रोम को डीफाल्ट ब्राउजर बनाने के लिए साल के अरबों रुपये लेता है. लेकिन लगता है कि अब इनकी दुश्मनी खत्म होने वाली है.

Apple और Google का जय-वीरू बनने का टेम आ गया है. इसकी वजह बना है Apple inteligence. कंपनी का AI कार्यक्रम अटका हुआ है. उसके वॉयस असिस्टेंट Siri की आवाज निकल ही नहीं रही है. ऐसे में अब गूगल ने कहा, अभी हम जिंदा हैं.  

Siri और Gemini भाई-भाई

Apple ने पिछले साल जब iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया तो सारा फोकस Apple inteligence पर रखा. Siri को रंगा-चंगा करके दिखाया और बड़े-बड़े वादे भी किये. मगर हकीकत में ऐसा कुछ हो नहीं पाया. Siri की आवाज खामोश हो रखी है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े कई बड़े लोग कंपनी छोड़ चुके हैं. मार्केट में जो भद पिटी, सो अलग.

खैर अब कंपनी अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने से महज कुछ दिन दूर है और इस बार का सबसे बड़ा सरप्राइज़ Siri हो सकता है. Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक एप्पल ने गूगल की मदद ली है और बाबा गूगल इसके लिए तैयार भी हो गए हैं. गूगल iPhone के लिए उसके वॉयस असिस्टेंट Gemini का एक मॉडल तैयार कर रहा है. ये मॉडल Siri के कपड़े पहनकर आईफोन में नजर आ सकता है. हालांकि इसका सर्वर आईफोन के अंदर ही रहेगा.  

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Gemini, गूगल का AI वॉयस असिस्टेंट है जो कई कमाल के काम कर सकता है. कंपनी ने इसे अपने गूगल असिस्टेंट मॉडल के ऊपर बिल्ड किया है जिसके बारे में बताने की जरूरत ही नहीं. वहीं दूसरी तरफ Siri है जो अपने आने के 10 साल बाद भी री-री कर रहा है. ऐसे में अगर Gemini आईफोन का वॉयस असिस्टेंट बनता है तो वाकई बड़ी बात होगी.

ये भी पढ़ें: Google के 'नैनो केला' में ऐसा भी क्या है जो हर कोई इसके छिलके उतारने में लगा है

Apple अपने डिवाइस में खुद के बनाए प्रोडक्ट (in-house) के लिए जाना जाता है मगर जब से उसे AI का नोकिया कहा जाने लगा है, तबसे से उसे अपना तरीका बदलने की जरूरत आन पड़ी है. दोनों कंपनियों ने अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है मगर खबरनवीसों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का नाम ‘World Knowledge Answers’ होने वाला है.

मंगलवार 9 सितंबर को सब पता चल जी जाएगा.  

वीडियो: खर्चा पानी: GST में अब दो स्लैब, क्या मिडिल क्लास को डबल फायदा हो गया?

Advertisement