The Lallantop
Advertisement

Apple ने इंडियन डेवलपर्स की मौज करा दी, एक साल में 44 हजार करोड़ छाप डाले

Apple App Store ने इंडियन ऐप डेवलपर्स को मालामाल कर दिया है. सिर्फ साल 2024 में ऐप डाउनलोड और सर्विसेस से उन्होंने 44 हजार 447 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement
New report highlights App Store impact on Indian devs
डेवलपर्स की मौज
pic
सूर्यकांत मिश्रा
28 अप्रैल 2025 (Published: 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

iPhone और दूसरे Apple प्रोडक्टस में इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को लेकर हमेशा से एक शिकायत की जाती है. एक तो Apple App Store के कई ऐप्स मुफ़्त नहीं हैं. दूसरा इनकी कीमत भी एंड्रॉयड के मुकाबले ज्यादा होती है. होगी भी सही क्योंकि एप्पल डेवलपर्स से गूगल के मुकाबले ज्यादा कमीशन जो लेता है. लेकिन अभी जो हम आपको बताने वाले हैं वो पढ़कर शायद आपकी शिकायत दूर हो सकती है. दरअसल Apple App Store ने देश की अर्थव्यवस्था में 44 हजार 447 करोड़ रुपये डाले हैं. ये आंकड़ा डेवलपर्स की पूरे सालभर की कमाई का है.

Apple CEO Tim Cook ने डेवलपर्स की बंपर कमाई को miracle कहा है. टिम कुक ने कहा,

ऐप स्टोर भारत और दुनिया भर के डेवलपर्स के लिए एक आर्थिक चमत्कार रहा है, और हम उनके काम का समर्थन करके रोमांचित हैं.

अब जानते हैं कि हुआ क्या है

IIM Ahmedabad के प्रोफेसर Viswanath Pingali के रिसर्च पेपर के पता चला है कि साल 2024 में इंडिया में ऐप्पल प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर डेवलपर्स को झोला भरकर कमाई हुई है. कमाई से मतलब पेड ऐप डाउनलोड करने से या फिर ऐप की सर्विसेस का इस्तेमाल करने पर लगने वाले चार्जेस से. अच्छी बात ये है कि 44 हजार करोड़ की इस कमाई का 94 फीसदी हिस्सा सीधे डेवलपर्स के पास गया है.

रिसर्च पेपर के मुताबिक, इंडियन डेवलपर्स ने 38,906 करोड़ रुपये ऐप डाउनलोड और सर्विस बेचकर कमाए हैं. 3,014 करोड़ रुपये ऐप पर आने वाले विज्ञापनों से छापे हैं. बड़ी बात ये है कि इंडियन डेवलपर्स के बनाए ऐप्स का रौला विदेशों में ज्यादा है. कमाई का कुल 80 फीसदी हिस्सा दूसरे देशों में इस्तेमाल होने पर आया है.

'ट्रंप टैरिफ' से एप्पल की बल्ले-बल्ले, तभी तो भारत से 600 टन iPhone उड़ा ले गई!

इंडियन ऐप्स को दुनिया भर में 75 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ऐप डाउनलोड का आंकड़ा पांच साल में डबल हो गया है. इसमें से कई ऐप तो भारत के बाहर भी टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इंडियन डेवलपर्स के बनाए शॉपिंग, ट्रेवल और गेमिंग ऐप्स का दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहा है.

एप्पल की तरफ से इंडियन डेवलपर्स की बंपर कमाई के आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब वो दो तरफा घिरा हुआ है. European Union ने ऐप स्टोर पॉलिसी को लेकर अभी उसके ऊपर मोटा फाइन लगाया है. दूसरी तरफ है ट्रंप टैरिफ. हालांकि अभी इसपर होल्ड लगा हुआ है मगर उसकी धुकधुकी तो बढ़ी ही हुई है.

खैर जो भी हो. इंडियन प्रोडक्शन यूनिट्स और डेवलपर्स का जलवा है.   

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद शाहिद अफरीदी का बेशर्मी भरा बयान, भारतीय सेना के लेकर क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement