Amazon के हर ऑर्डर पर एक चार्ज लगेगा, कैंसिल किया तब भी रिफंड नहीं होगा
Amazon का 5 रुपये वाला मार्केटप्लेस शुल्क (Amazon India introduces marketplace fee) सभी को देना होगा. सभी को मतलब सभी को. माने आप चाहे फ्री वाले हों या लाइट प्लान वाले. साल भर का 1499 भरते हैं तब भी नहीं बच पाएंगे. जान लीजिए कब से लगेगा ये चार्ज.

Zepto, Zomato, Blinkit और Flipkart की राह पर अब Amazon भी चल पड़ा है. ना-ना हम उसके ‘तेज’ चलने की बात नहीं कर रहे हैं. वो खबर तो कभी की स्लो हो गई. हम तो तमाम कंपनियों की वसूली की राह की बात कर रहे जिसके ऊपर अब Amazon भी चल पड़ा है. ई-कॉमर्स कंपनी अब जो करने वाली है वो वाकई में चुभने (Amazon India introduces marketplace fee) वाला है. ‘करेला और नीम चढ़ा’ वाली बात होने वाली है. कंपनी अब आपसे हर ऑर्डर पर एक चार्ज वसूलने वाली है. पांच रुपईया हर ऑर्डर पर. लेकिन असल दुख इतना नहीं है. क्योंकि
Amazon का 5 रुपये वाला मार्केटप्लेस शुल्क सभी को देना होगा. सभी को मतलब सभी को. माने आप चाहे फ्री वाले हों या लाइट प्लान वाले. साल भर का 1499 भरते हैं तब भी नहीं बच पाएंगे. जान लीजिए कब से लगेगा ये चार्ज.
5 रुपैया 12 आनाहाल ही में कंपनी ने बताया था कि अब प्राइम वीडियो पर भी विज्ञापन नजर आएंगे, भले आपके पास सबसे महंगा वाला प्लान ही क्यों ना हो. माने जो आप साल के 1499 खर्च करते हैं तो भी आपको विज्ञापन तो देखने पड़ेंगे. बाकी प्लेटफॉर्म के जैसे उसने भी कम कमाई का रोना रोया था. अब जो आपको अपनी मौज में कोई व्यवधान नहीं चाहिए तो साल के 699 या महीने के 129 रुपये और भरिए.
Prime Video अब विज्ञापन दिखाएगा, प्लान चाहे कितना महंगा वाला ही क्यों ना हो
अभी तक कंपनी ने प्रोडक्ट डिलीवरी को इससे दूर रखा था. फ्री अकाउंट पर डिलीवरी चार्जेज लगते थे लेकिन वो फिक्स नहीं थे. कई बार नहीं भी लगते थे. मगर अब हर ऑर्डर पर 'अतिरिक्त' पैसे देने होंगे. इस 'अतिरिक्त' फीस के बाद भी ग्राहकों को कोई 'अतिरिक्त' फायदा नहीं होगा. मतलब प्रोडक्ट कोई जल्दी नहीं आने वाले जैसा Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart में होता है.
माने यहां डिलीवरी चार्जेज, प्लेटफॉर्म चार्जेज, लंबी दूरी चार्जेज, कम ऑर्डर वैल्यू चार्जेज लगते हैं लेकिन सामान मिनटों में आ जाता है. Amazon मिनटों तो क्या घंटों में भी ऑर्डर नहीं देगा, लेकिन 5 रुपये और जरूर लेगा. अगर जो आपने ऑर्डर कैंसिल किया तो भी ये पैसा वापस नहीं होगा.
ये जरूर पढ़ें: Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करते हैं, बिल का खेल समझ लीजिए
बताते चलें कि भारतीय मार्केट में Amazon की 'दोस्त' Flipkart साल 2024 से ही हर ऑर्डर पर 3 रुपये डिलीवरी चार्ज ले रही है. बॉक्स पैकिंग, कार्ड डिस्काउंट चार्ज अलग है. वैसे Amazon इसे डिलीवरी चार्ज नहीं बल्कि ‘marketplace fee’ कह रही है. मतलब कान इधर की जगह उधर से पकड़ लो. एकदम वैसे ही जैसे पनीर को अंग्रेजीदा लोग 'cottage cheese' कहते हैं. भईया हर ऑर्डर पर 5 रुपये एक्स्ट्रा लोगे आप. नाम जो चाहे रख लो.
वीडियो: पता चल गया Operation Sindoor के दौरान पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट गिरे थे