The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Airtel is Offering Six Months of Free Google One Subscription to Wi-Fi and Postpaid Customers

Airtel मुफ्त में दे रहा है 100 जीबी गूगल स्टोरेज, लेकिन सभी को नहीं

Airtel आपकी Google स्टोरेज के भर जाने की परेशानी को दूर कर सकता है. ना-ना, वो कोई क्लाउड स्टोरेज सर्विस ऑफर नहीं कर रहा है. बल्कि वो तो गूगल से दोस्ती कर रहा है. उसकी इस दोस्ती का फायदा मिलेगा हमें, गूगल वन सब्सक्रिप्शन (Airtel Google One subscription) के तौर पर.

Advertisement
Bharti Airtel on Tuesday announced a partnership with Google to offer a complimentary Google One subscription to its Wi-Fi and postpaid mobile customers.
Airtel Google One Subscription
pic
सूर्यकांत मिश्रा
20 मई 2025 (Published: 03:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक स्मार्टफोन यूजर के तौर पर आप और मैं एक परेशानी से हमेशा जूझते नजर आते हैं. गूगल स्टोरेज भर जाने की परेशानी. आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन हो या iPhone. गूगल अकाउंट के साथ मिलने वाला 15GB स्टोरेज कब भर जाता है, पता ही नहीं चलता. कितनी फोटो डिलीट कर लो, कितने ईमेल उड़ा दो. वापस से गले तक भर जाता है. एकमात्र उपाय कि गूगल को पीसा दो और स्टोरेज प्लान खरीदो. ये भी कोई सस्ता सौदा नहीं है. महीने के कम से कम 125 रुपये तो खर्च करना ही होंगे तब जाकर 100 जीबी स्टोरेज मिलेगा. लेकिन,

एयरटेल (Airtel Google One subscription) आपकी ये परेशानी को दूर कर सकता है. ना-ना, वो कोई क्लाउड स्टोरेज सर्विस ऑफर नहीं कर रहा है. बल्कि वो तो गूगल से दोस्ती कर रहा है. उसकी इस दोस्ती का फायदा मिलेगा हमें, गूगल वन सब्सक्रिप्शन के तौर पर. पूरी प्रोसेस जान लीजिए.

Airtel और Google की गलबहियां

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और टेक दिग्गज गूगल ने हाथ मिलाया है. इस हाथ मिलाई जोड़ी के आने से एयरटेल यूजर्स को गूगल वन सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा. इस ऑफर में वो 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज एक्सेस कर पाएंगे. माने आपके फोन के डेटा का बैकअप लेने की टेंशन नहीं. इस सुविधा से ग्राहक अपने फोटो, वीडियो, दस्तावेज़ और अन्य डिजिटल सामग्री को बिना किसी झंझट के स्टोर कर पाएंगे. पांच अतिरिक्त लोगों के साथ फैमिली शेयरिंग की सुविधा का भी प्रबंध है. अच्छी बात है मगर जैसा कहते हैं कि मुफ्त दिखने वाली चीज असल में मुफ्त होती नहीं है. इस ऑफर की गंदी बात मतलब नियम और शर्तें जान लीजिए.  

Airtel Google One Subscription
Airtel Google One Subscription

जीमेल का स्टोरेज हो जाए फुल तो ये आसान उपाय कर देगा चुटकियों में प्रॉब्लम को हल

ये वाला ऑफर एयरटेल के सिर्फ पोस्टपेड और होम वाई-फाई ग्राहकों को ही मिलेगा. वो भी छह महीने के लिए. ऑफर कंपनी के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी है और नया कनेक्शन लेने वालों के लिए भी. यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर इस ऑफर को क्लेम करना होगा. जो आप छह महीने के बाद भी गूगल वन सब्सक्रिप्शन जारी रखना चाहते हैं तो आपको बिल के साथ 125 रुपये हर महीन एक्स्ट्रा देना होंगे. अगर आप अपना सदस्यता जारी नहीं रखना चाहता है, तो कोई बात नहीं.

गूगल अकाउंट के साथ मिलने वाले 15 जीबी सीमित स्टोरेज के कारण बार-बार फाइलें डिलीट करना या महंगे फिजिकल स्टोरेज विकल्पों का सहारा लेना वैसे तो दर्द भरा है, ऐसे में एयरटेल का ये ऑफर अच्छा तो है. मगर बात वही. हाथ आया मुंह ना लगा.

वीडियो: सवाल- प्रोफेसर खान के पोस्ट में क्या एंटी नेशनल था, रेणु भाटिया कोई जवाब ही नहीं दे पाईं

Advertisement