The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • After years of looking the same, the PIN screen finally feels modern and polished

UPI ऐप में हुआ बड़ा बदलाव, PIN स्क्रीन मॉडर्न हो गई, अब पहले ही दिखेगा रिसीवर का नाम

UPI का नया यूजर इंटरफ़ेस सभी ऐप्स में मिलने वाला है. माने चाहे आप Google Pay इस्तेमाल करते हों या Phone Pe या फिर सरकारी वाला Bhim. पिन स्क्रीन में हुआ बदलाव सभी को दिखने वाला है.

Advertisement
UPI
UPI Pin Screen बदल गई है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 जनवरी 2026 (Published: 09:41 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UPI बदल गया है या कहें UPI का यूजर इंटरफ़ेस बदल गया है. कहां, थोड़ा अंदर की तरफ. माने बाहर का मामला तो वैसा ही है मगर PIN स्क्रीन अब बदल गई है. जब से UPI आया तभी से PIN स्क्रीन में कोई बदलाव हुआ ही नहीं था. वही बोरिंग और बासी माल मिल रहा था. लेकिन लगता है जैसे यूपीआई का प्रबंधन देखने वाली संस्था NPCI को नया UI designer मिल गया है. खैर जो भी हो अब यूपीआई से पेमेंट करते समय थोड़ा मॉडर्न फील जरूर आएगा.

UPI का नया यूजर इंटरफ़ेस सभी ऐप्स में मिलने वाला है. माने चाहे आप Google Pay इस्तेमाल करते हों या Phone Pe या फिर सरकारी वाला Bhim. पिन स्क्रीन में हुआ बदलाव सभी को दिखने वाला है.

PIN स्क्रीन हुई मॉडर्न

यूपीआई से पेमेंट करते समय जब आप पिन डालेंगे तो स्क्रीन के एकदम ऊपर आपको नए लुक में अमाउन्ट और जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होना है, वह दिखाई देगा. इसके साथ में राइट की तरफ रुपये का लोगो भी नजर आएगा. कहने को तो कोई बड़ा बदलाव नहीं है मगर ऐसा होने से आपको पिन डालने से ठीक पहले भी पेमेंट रिसीव करने वाले का नाम दिखेगा. इससे गलती होने की संभावना और कम हो गई है. 

UPI का नया लुक
UPI का नया लुक

डबल चेक समझ लीजिए. नया यूजर इंटरफ़ेस इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना यूपीआई ऐप अपडेट करना होगा. एंड्रॉयड इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर चले जाइए और आईफोन चलाते हैं तो ऐप स्टोर का रुख कीजिए. अगर आपने ऑटो अपडेट ऑप्शन ऑन किया हुआ है तो पूरे चांस हैं कि नया यूजर इंटरफ़ेस दिखने भी लगा हो.

हां जो अपडेट के बाद भी नहीं दिखता तो कोई चिंता करने की जरूरत नहीं. जल्द ही नजर आएगा क्योंकि बदलाव NPCI ने किया है तो सारे ऐप्स में आएगा ही सही. चलिए फिर पिन-पिन खेलिए. अब यहां तक आ गए हैं तो एक काम की जानकारी और लेते जाइए.

UPI का AUTOPAY mandates हटाना एक दर्द है. याद ही नहीं रहता कि कौन से पेमेंट ऐप्स से सब्सक्रिप्शन लिया था. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है जो यकीनन होता ही होगा, तो हम आपको एक बढ़िया उपाय बताते हैं.

यूपीआई की इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको जाना होगा (https://www.upihelp.npci.org.in) पर.

# यहां आपको अपने यूपीआई में रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.

# यहां आपको Show my AUTPPAY mandates पर क्लिक करना होगा.

# लॉगिन करते ही आपको सारे के सारे सब्सक्रिप्शन एक साथ नजर आ जाएंगे.

# अब जिस भी सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना है, उस पर क्लिक कीजिए.

# इसके बाद आपको लिंक पर जाने या क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा.

# जैसा मन करे वैसा कर लीजिए.

वैसे यह प्रोसेस आप पने यूपीआई ऐप से भी कर सकते हैं, मगर वहां सिर्फ इस ऐप के सब्सक्रिप्शन ही नजर आएंगे. याद भी रखना होगा कि कौन सा ऐप इस्तेमाल किया था. यहां सब एक जगह मिल जाएगा.  

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सुप्रीम कोर्ट ने भोजशाला में पूजा-नमाज का आदेश क्यों दिया?

Advertisement

Advertisement

()