The Lallantop
Advertisement

Aadhaar में चेंज के लिए सेंटर-सेंटर दौड़ना बंद, अब एक OTP में होगा सारा काम खत्म!

Aadhaar Card अपडेट की प्रक्रिया में वाकई बड़ा बदलाव (E-Aadhaar OTP) होने वाला है. अब घर बैठे OTP के जरिए अपडेट संभव होगा और बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट से वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होगी. इस नयी सुविधा को लेकर तारीख भी आ गई है.

Advertisement
Aadhaar Card Update Deadline: Check last date, process to update Aadhaar online
Aadhaar Card अपडेट में बड़ा बदलाव आने वाला है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
18 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 11:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aadhaar Card जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसका अपडेट. आधार अगर अपडेट नहीं है मतलब उसमें आपका लेटेस्ट पता या मोबाइल नंबर नहीं है तो कई सारे काम फंस सकते हैं. वैसे आधार में अपने पर्सनल डिटेल अपडेट करना कोई मुश्किल काम नहीं (E-Aadhaar OTP) है. माने ये सब आसानी से और मामूली सी फीस का भुगतान करके हो जाता है. कार्ड का प्रबंधन संभालने वाली UIDAI भी इसको लेकर समय-समय पर कैंपेन चलाती है. सब ठीक है, मगर एक जगह पर आकर गरारी फंस जाती है. आधार में ज्यादातर अपडेट के लिए सेंटर पर जाना ही पड़ता है.

मगर ये तो बड़ी सी दिक्कत है वो वाकई दूर होने वाली है. Aadhaar Card अपडेट की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने वाला है. अब घर बैठे OTP के जरिए अपडेट संभव होगा और बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट से वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी होगी.

ये सुविधा कब से मिलेगी?

अभी तक आधार कार्ड में घर बैठे सिर्फ घर का पता ही बदला जा सकता था. इसके इतर कोई भी बदलाव करना हो चाहे वह नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर में बदलाव हो, हर अपडेट के लिए सशरीर सेंटर पर जाना ही पड़ता है. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2025 से इसकी जरूरत खत्म हो जाएगी.

दरअसल सरकार एक सेंट्रल सिस्टम डेवलप कर रही है जिसके बाद आपके दूसरे डॉक्युमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, MNREGA से भी आपका डेटा वेरीफाई हो जाएगा. माने अगर किसी दूसरे दस्तावेज पर डिटेल्स अपडेट हैं तो वहां से ही वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी. ऐसा करना कोई मुश्किल भी नहीं है क्योंकि आज की तारीख में तकरीबन सभी कागजातों में आधार नंबर होता ही है.

Image
सांकेतिक तस्वीर

Aadhaar से जुड़े तीन सवाल, जिनके जवाब आपको पता होने ही चाहिए

सेंटर सर्वर में आते ही ये प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी. यूजर्स को केवल एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) की जरूरत होगी, जिसके जरिए वे घर बैठे ही अपने आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट कर सकेंगे. UIDAI जल्द एक नया मोबाइल ऐप E-Aadhaar लॉन्च करने जा रहा है. इसी ऐप के जरिए यूजर्स अपने आधार कार्ड में मौजूद जानकारियां जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर घर बैठे अपडेट कर सकेंगे. इससे लोगों को आधार अपडेट के लिए आधार केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

हालांकि, ये सुविधा बायोमेट्रिक या आईरिस स्कैन में बदलाव पर लागू नहीं होगी, इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना ही होगा, क्योंकि ये एक मशीन से होने वाला बदलाव है.

वीडियो: ईरान में फंसे भारतीय छात्रों ने सरकार से क्या मांग की? सामने आया वीडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement