बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी कर ली है. दूसरी पारी में टीम की बैटिंगसधी हुई रही. लेकिन मैच में टीम के बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा सा चेंज दिखा. शुभमन गिलकी गर्दन में अकड़न थी. वो इस टेस्ट में नहीं खेले. इससे हुआ ये कि विराट कोहली कोनंबर तीन पर बैटिंग करनी पड़ी. नंबर चार पर सरफ़राज़ खान उतरे. पहली पारी में इनदोनों का खाता नहीं खुला था. लेकिन दूसरी पारी में दोनों ने 70-70 रन लगा दिए. परपूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कोच के इस फैसले पर सवाल उठाया है.