मैथिली ठाकुर बिहार से हैं. करियर की शुरुआत एक सिंगिंग शो से की और अब यूट्यूब परअपने वीडियोज डालकर मशहूर हुई हैं. संगीत के जाने-माने लोगों ने उनकी तारीफ की है.पिछले दिनों वो लल्लनटॉप स्टूडियो आईं थी. उसी दौरान अपने कुछ गाने सुनाए जो हमआपको सौंप रहे हैं. सुनिए उनका पूरा एलबम.