21 साल की उम्र, चार टेस्ट मैच और दो बार शतक का मौका गंवा दिया. नहीं, नहीं खुद कीगलती से नहीं बल्कि साथियों की चूक से. ये कहानी है टीम इंडिया के युवा ऑल-राउंडरवाशिंगटन सुंदर की. भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरीटेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीता पहले बैटिंग की लेकिन कुछ भीउनके काम नहीं आया. आखिरी अपडेट तक इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट में भी मुश्किल मेंफंसी हुई है. देखिए वीडियो.