श्रीलंका के खिलाफ बचाव पारी, फोबे लिचफील्ड का अहम विकेट, सेमीफाइनल में विजयी रनऔर फाइनल में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड का अहम कैच. इन सबके लिए अमनजोतकौर की हर जगह वाहवाही हो रही है. भारत के ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतने मेंउनका बड़ा रोल रहा. आत्मविश्वास से भरी अमनजोत ने खुलासा कि उनके परिवार ने उनसेहार्ट अटैक की बात छिपाई थी. ये हार्ट अटैक किसे आया? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.