जसप्रीत बुमराह ने आगरकर के किस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?
इसकी बराबरी तो कोई नहीं करना चाहेगा.
Advertisement

WTC Final की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए Jasprit Bumrah (एपी फोटो)
जसप्रीत बुमराह बोलर हैं. बैटिंग के लिए कभी भी चर्चा में नहीं रहते. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इनके नाम सिर्फ एक पचासा है. ऐसे में बल्ले से किसी को भी इनसे कुछ खास उम्मीद नहीं रहती. लेकिन इसके बाद भी आशावान फैन कम से कम इतना तो चाहता ही है कि बुमराह बल्ले से कुछ तो योगदान दें. लेकिन WTC Final में ऐसे फ़ैन्स के हाथ निराश ही लगी.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बुमराह ने ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिसकी बराबरी कोई भी क्रिकेटर नहीं करना चाहेगा. बुमराह इस टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके साथ ही उन्होंने अजित आगरकर के एक बहुत पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. साल 1999 के बार टेस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय बल्लेबाज दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाया.
साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में आगरकर दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए थे. जबकि बाकी के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए थे. और अब बुमराह भी आगरकर के बराबर पहुंच गए. साउथैम्प्टन टेस्ट की दोनों पारियों में सभी भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए. लेकिन बुमराह दोनों ही बार बिना खाता खोले आउट हुए. टेस्ट की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 217 रन ही बना पाई. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने 49 जबकि विराट कोहली ने 44 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड की पारी 249 पर खत्म हुई. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 170 ही बना सकी. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के लिए टिम साउदी ने चार जबकि ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट निकाले.Indians with ducks in both innings of a Test match while all other team members scored runs in both innings:-
Ajit Agarkar v AUS at Melbourne, 1999 Jasprit Bumrah v NZ at Southampton, today#INDvNZ#WTCFinal — Kausthub Gudipati (@kaustats) June 23, 2021


