एक रन पर 'विराट' सेलिब्रेशन! दो बार डक पर आउट हुए कोहली सिंगल लेकर फिफ्टी से ज्यादा खुश हुए
सिडनी में Virat Kohli 74* और Rohit Sharma 121* ने शानदार बैटिंग कर टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया.
.webp?width=210)
विराट कोहली (Virat Kohli) और रन चेज का लव अफेयर सिडनी में भी जारी रहा. 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए विराट को रिकॉर्ड्स बनाते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन, पहले पर्थ और फिर कोहली के फेवरेट ग्राउंड एडिलेड में भी जब कोहली बैक-टू-बैक खाना नहीं खोल सके तो सभी फैंस बेहद निराश हो गए थे. सबको सीरीज के अंतिम वनडे सिडनी का इंतजार था. कोहली ने फैंस को इस बार निराश नहीं किया. 237 रन के टारगेट को चेज करते हुए चेट मास्टर जो पिछले दो मुकाबले में नहीं कर सके थे. वो उन्होंने पहल बॉल पर ही कर दिया. पहले ही बॉल पर उन्होंने सिंगल के साथ कोहली ने सीरीज में अपना खाता खोल लिया. लेकिन, जो बात सबसे कमाल रही वो ये कि विराट ने जिस तरह इस रन को सेलिब्रेट किया. विराट ने इसके बाद मैच में पचासा भी बनाया, लेकिन एक रन वाला सेलिब्रेशन अलग ही था.
विराट ने बनाए नाबाद 74 रनएक रन का क्या महत्व है, वो विराट कोहली ने इस सीरीज में महसूस किया है. इस सीरीज से पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 29 मैच खेले थे. लेकिन, वो कभी डक पर आउट नहीं हुए थे. इस सीरीज में वो लगातार दो बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ये उनके 15 साल के वनडे करियर में भी पहला ही वाकया था, जब वो लगातार दो बार वनडे मुकाबलों में डक पर आउट हुए. यही कारण है कि सिडनी में जोश हेजलवुड की पहली बॉल पर जब उन्होंने सिंगल लिया तो उसे न सिर्फ विराट ने सेलिब्रेट किया बल्कि दर्शकों ने भी स्टैंडिंग ओवेशन के साथ उनका अभिवादन किया. इससे पहले, विराट पर्थ में 8 बॉल्स पर 0 और दूसरे मैच में 4 बॉल पर शून्य बनाकर आउट हुए. यहां सिडनी में उन्होंने नाबाद 74 रन बनाकर टीम इंडिया 9 विकेट से मैच जितवा दिया. इस दौरान उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी पूरा साथ मिला. रोहित ने मैच में नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 168 रनों की पार्टनरशिप की.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न, एक गिरफ्तार
कोहली ने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिएविराट कोहली ने सिडनी में नाबाद 74 रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. कोहली अब वाइट बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया. सचिन के नाम वाइट बॉल (वनडे+टी20) क्रिकेट में 18436 रन हैं. अब विराट ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 18443 रन बना लिए हैं. साथ ही वनडे में भी अब विराट दूसरे टॉप स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने कुमार संगाकारा 14234 रन को पीछे छोड़ दिया है. विराट के नाम अब वनडे क्रिकेट में 14255 रन हो गए हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 18426 रन हैं.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने 9 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया. पहले बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर 236 रन पर ऑस्ट्रेलिया को रोकने के बाद टीम इंडिया ने 38.3 ओवर में ही 1 विकेट पर 237 रन बना लिए. इस दौरान रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 24 रन बनाए. इससे पहले, टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग में हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटकेे.
वीडियो: विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा क्या इशारा कर दिया, जो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है?


