कोहली-रोहित ने मानी अजीत आगरकर की शर्त, इस टूर्नामेंट में खेलने को हुए राजी!
Virat Kohli और Rohit Sharma के इंटरनेशनल करियर को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन्स इस बात की आशंका जता रहे हैं कि दोनों प्लेयर का करियर वर्ल्ड कप 2027 से पहले ही खत्म हो सकता है.
.webp?width=210)
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इंटरनेशनल करियर को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैन्स इस बात की आशंका जता रहे हैं कि दोनों प्लेयर का करियर वर्ल्ड कप 2027 से पहले ही खत्म हो सकता है. चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर यह साफ कर चुके हैं कि टीम में जगह बनाए रखने के लिए दोनों को डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलना होगा. ऐसे में विराट-रोहित चीफ सेलेक्टर की इस शर्त को मानते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सेलेक्टर अजीत आगरकर की सलाह मान ली है. विराट और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम तीन या शायद चार मैच खेलेंगे. यह टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होना है. साल के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ खत्म होने और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने के बीच दिल्ली और मुंबई की टीमें कई मैच खेलने वाली हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया,
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. मुंबई के लिए छह राउंड के मैच तय हैं. उम्मीद है कि रोहित शर्मा इंडियन टीम से दोबारा जुड़ने से पहले कम से कम तीन राउंड में खेलेंगे. यही बात विराट कोहली पर भी लागू होती है.
ये भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप : डीक्लार्क ने ऋचा की पारी पर फेरा पानी, टीम इंडिया को मिली पहली हार
इससे पहले चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने भी साफ किया था कि दोनों को अगर टीम में जगह बनाए रखनी है तो डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलना होगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा था,
गावस्कर ने भी दी थी सलाहमैं इन दोनों के भविष्य के बारे में अभी कुछ भी कहना नहीं चाहता. अब वनडे ही एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें दोनों खेल रहे हैं. हमने इस सीरीज़ के लिए उन्हें सेलेक्ट किया है, लेकिन जहां तक 2027 वर्ल्ड कप का सवाल है, मैं इस पर अभी कुछ नहीं बोलना चाहूंगा. अगर उन्हें आगे भी वनडे में खेलना है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रन ही एकमात्र चीज है जो उन्हें टीम में बनाए रख सकती है.
इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि अगर दोनों वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना ही होगा. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा था,
अगर दोनों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना है तो दोनों को अगले कुछ महीनों में लगातार वनडे मुकाबले खेलने होंगे. लेकिन क्या इतने वनडे मैच होने वाले हैं? अगर आप सिर्फ 7-8 वनडे मैच खेल रहे हो तो इससे आप वर्ल्ड कप तक नहीं पहुंच पाओगे. उन्हें भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलनी होगी, जब भी उसका शेड्यूल बने. यही एक तरीका है फिट रहने और मैच प्रैक्टिस बनाए रखने का.
विराट कोहली ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में 2010 में दिल्ली की तरफ से खेला था. वहीं रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 2018 में खेले थे. तब उन्होंने मुंबई की ओर से हैदराबाद के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन बनाए थे.
वीडियो: रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? चीफ सेलेक्टर आगरकर ने ये कहा