वैभव सूर्यवंशी का कतर में दिखेगा जलवा, इंडिया ए में सेलेक्ट, एशिया कप में भांजेंगे बल्ला
BCCI ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान चुना है. 32 साल का यह खिलाड़ी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है जहां टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उपकप्तान बनाया गया है.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) एक के बाद एक कमाल करते जा रहे हैं. आईपीएल और अंडर-19 डेब्यू के बाद अब वैभव महज 14 साल की उम्र में इंडिया ए के लिए भी खेलते नजर आएंगे. BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के रायजिंग स्टार्स एशिया कप (Rising Stars Asia Cup) के लिए टीम में वैभव को भी चुना है. यह टूर्नामेंट कतर में खेला जाना है. पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला है. जिसका मतलब है कि पाकिस्तानी टीम को भारत के इस ‘डायनामाइट’ का सामना करना होगा.
वैभव सूर्यवंशी को मिला मौकावैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में IPL डेब्यू किया था. उन्होंने यहां सात मैचों में 252 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम का बुलावा भी मिला. उन्होंने वहां यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़ा था. ऐसे में टीम ने अब उन्हें सीनियर स्तर पर खेलने का मौका मिला है.
जितेश करेंगे कप्तानीविकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान चुना गया है. 32 साल का यह खिलाड़ी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टीम इंडिया टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उपकप्तान बनाया गया है. प्रियांश के लिए 2025 का आईपीएल सीजन शानदार रहा था. इसी के दम पर उन्हें भी मौका मिला है. वहीं इस सीरीज में कमाल करने वाले रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा और अभिषेक पोरेल को भी इंडिया ए का बुलावा मिला है.
टूर्नामेंट का शेड्यूलइस टूर्नामेंट के लिए, इंडिया ए को ओमान, यूएई और पाकिस्तान ए के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग शामिल हैं. इंडिया ए अपना पहला मैच 14 नवंबर को यूएई से खेलेगी. भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला रविवार, 16 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि टीम अपना आखिरी लीग मैच 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल 23 नवंबर को होना है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की ए टीमें यहां नजर आएंगी जबकि ओमान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम भेजेंगी.
फिर होगा भारत और पाकिस्तान का सामनाइस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम मौजूदा चैंपियन के तौर पर उतरेगी. पिछले साल ओमान में हुए टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका ए को मात दी थी. इससे पहले टीम ने सेमीफाइनल में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए को हराया था. तिलक के अलावा उस टीम में अभिषेक शर्मा, राहुल चाहर, साई किशोर और अंशुल कंबोज शामिल थे. इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के मैच पर नजर होगी.
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका को हराने के लिए अश्विन ने अपनी 'शक्तियों का गलत इस्तेमाल' किया
एशिया कप के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था. पूरी टीम ने किसी भी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. यहां तक भी भारत ने एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी तक लेने से इनकार कर दिया. इसी कारण भारत ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. अब जब दोनों देशों की ए टीमें आमने-सामने होंगी तो देखना होगा कि परिणाम क्या होता है.
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम:
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद.
वीडियो: पाकिस्तानी शख्स महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद सम्मान में खड़ा हो गया, फिर...


